सम्बंधित विभाग : खाद्य सुरक्षा

6 views
Skip to first unread message

Sanjeev Goyal

unread,
Sep 20, 2025, 10:46:12 AM (4 days ago) Sep 20
to dwarka-residents

DHLTH/E/2025/0023431


एक सन्देश सोशल मिडिया पर जारी हुआ है (संलग्न), जिसको पढ़ने पर बहुत सी शंकाएं उत्पन्न होती हैं. विशेष रूप से शाकाहारी भोजन करने वालों के लिए यह चिंता का विषय है. गूगल पर ढूँढने पर भी स्थिति कुछ विशेष स्पष्ट नहीं हो पाई क्योंकि वहां कुछ निश्चित जानकारी उपलब्ध नहीं है. चैट gpt भी इस दावे को पूर्ण रूप से खंडन कर पाने में असमर्थ रहा. अतः अनुरोध है की इन दावों के सम्बन्ध में उचित तथ्यात्मक स्पष्टीकरण जारी किया जाए.


नोट: चूंकि यह प्रकरण करोड़ों लोगों की भावनाओं से जुड़ा है इस पर उचित संज्ञान लिया जाए

 

FSSAI

*जनहित में जारी*

   *खाने पीने की चीजों पर एक नज़र डालें*

  आजकल बहुत से लोग हैं जिन्हें "पिज्जा" खाने में बड़ा मजा आता है .

चलिये पिज्जा पर एक नज़र डालें >>

पिज्जा बेचने वाली कंपनियां -

"Pizza Hut, Dominos,

 KFC, McDonalds, Pizza Corner, Papa John’s Pizza, California Pizza Kitchen, Sal’s Pizza"

ये सब कम्पनियाँ अमेरिका की है 

    पिज्जा में टेस्ट लाने के लिये E-631 flavour Enhancer नाम का तत्व मिलाया जाता है !!!

वो सुअर के मांस से बनता है !

आप चाहो तो Google पर देख लो ?

 ● सावधान मित्रों, अगर खाने पीने की चीजों के पैकेटों पर निम्न कोड लिखे हैं तो उसमें ये चीजें मिली हुई है.

*E 322* - गाय का मांस

*E 422* - एल्कोहल तत्व

*E 442* - एल्कोहल तत्व और केमिकल

*E 471* - गाय का मांस और एल्कोहल तत्व

*E 476* - अल्कोहल तत्व

*E 481* - गाय और सुअर के मांस का संगटक

*E 627* - घातक केमिकल

*E 472* - गाय + सुअर + बकरी के मिक्स मांस के संघटक

*E 631* - सुअर की चर्बी का तेल

*E 635* - सुअर के मांस से बना पदार्थ

नोट - ये सभी कोड आपको ज्यादातर विदेशी कंपनियों के उत्पादन जैसे :- *चिप्स, बिस्कुटच्युंगम, टॉफी, कुरकुरे और मैगी आदि में दिखेगे* l

 ● ध्यान दें, ये अफवाह नही 

 बिल्कुल सच है, अगर यकीन नहीं हो तो इंटरनेट गूगल पर सर्च कर लो.

मैगी के पैक पे ingredient में देखें, flavor (E-635) लिखा मिलेगा.

 यह जानकर भी आप मैगी खाते हैं तो आश्चर्यजनक बात है ।

आप चाहे तो google पर देख सकते हैं इन सब नंबरों को:-

*E100, E110, E120, E140, E141, E153, E210, E213, E214, E216, E234, E252, E270, E280, E325, E326, E327, E334, E335, E336, E337, E422, E430, E431, E432, E433, E434, E435, E436, E440, E470, E471, E472, E473, E474, E475, E476, E477, E478, E481, E482, E483, E491, E492, E493, E494, E495, E542, E570, E572, E631, E635, E904.*
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages