GNCTD/E/2025/0010136
सेक्टर 12 द्वारका में हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप (सिटी सेंटर माल के निकट) के साथ स्थित उद्यान की चारदीवारी व प्रवेश की सीढ़ियाँ एक स्थान पर बहुत लंबे अरसे से टूटी हुई हैं, बहुत बार शिकायत दर्ज करने पर भी नगर निगम में कोई सुनवाई नहीं है। आपसे अनुरोध है की (1) शीघ्रता से गुणवत्ता पूर्ण मरम्मत के लिए निर्देश जारी किए जाएं व (2) लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए। (चित्र संलग्न)