साथियों, अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए मेरा आपसे निम्न अनुरोध है:
Ø पीपल के वृक्षों पर प्लास्टिक की थैलियाँ ना टांगें,
Ø जौं उगने पर नवरात्रि के बाद उसे सड़क पर न रखें। जौं बहुत ही उपयोगी पौधा है इसका रस बहुत ही पोषक होता है आप इसे पी सकते हैं तथा कुंडी को पुनः प्रयोग में ला सकते हैं।
Ø पक्की मिट्टी के डिज़ाइनर दिये भी एक बार के प्रयोग से खराब नहीं होते इन्हे पुनः उपयोग में लाया जा सकता है।
Ø अपने क्षेत्र में मूर्तियों के निस्तारण के लिए कोई एक स्थान बनाइये, सड़क पर फेंक कर इनका अपमान ना करें।
Ø फ्रेम में जड़े चित्र में से काँच, लकड़ी तथा प्लास्टिक को अलग कर कूड़े में फेंकें।
Ø पटरी पर आटा डालने से पहले पद-यात्रियों के लिए स्थान छोड़ दें।
अगर आप ये सब पहले से ही कर रहें हैं तो बहुत बहुत
धन्यवाद।