एमएस वर्ड की फाइल में टाइप की गई हिंदी सामग्री का स्वतः पलटनाऔर टाइप करने पर उल्टे टाइप होने लगना

31 views
Skip to first unread message

चोपड़ा

unread,
Jul 28, 2019, 7:47:28 PM7/28/19
to Chitthakar | चिट्ठाकार

कभी-कभी एमएस वर्ड की फाइल में टाइप की गई हिंदी सामग्री कुछ पृष्ठों पर स्वतः पलट जाती है और टाइप करने पर उल्टे टाइप होने लगता है। ऐसा तब विशेष रूप से होता है जब किसी अन्य स्रोत से प्राप्त हुई हिंदी वर्ड फाइल को अपनी वर्ड फाइल में जोड़ा जाता है। इसे सही करने में बहुत श्रम और समय नष्ट होता है।

कृपया इसका कारण और समाधान बताने का कष्ट करें।

सादर,

चोपड़ा

Nishant

unread,
Jul 28, 2019, 10:31:40 PM7/28/19
to Chitthakar | चिट्ठाकार
मैंने इस समस्या का बहुत अधिक सामना किया है. मुझे पता चला है कि यह एम एस ऑफिस 2007 के कारण हो रही है. 

इसके समाधान के उपाय ये हैं.

1. एम एम ऑफिस 2007 का सर्विस पैक 3 डाउनलोड करके इंस्टाल करें.

2. एम एम ऑफिस 2007 का बाद के वर्जन इस्तेमाल करे. बेहतर होगा यदि आप एम एस आफिस 2013 या 2016 का उपयोग करना प्रारंभ करें. यह समस्या 2010 के वर्जन तक आती है.

आपकी जो सामग्री स्वतः पलटने के कारण खराब हो रही है उसे आप यदि नोटपैड में पेस्ट करेंगे तो वह त्रुटिहीन दिखाई देगी. यदि आप एम एस ऑफिस के नए वर्जन इस्तेमाल नहीं कर सकते तो LibreOffice डाउनलो़ कर उसमें काम करने लगें. यह मुफ्त है. इसमें काम करने पर एम एस ऑफिस जैसा ही फील होता है और इसकी फाइलें एम एम ऑफिस में खुल जाती हैं. आप अपनी विद्यमान एम एस ऑफिस फाइलें इसमें कॉपी पेस्ट करेंगे तो सारी खराबी दूर हो जाएगी और आपकी मेहनत बच जाएगी.

सादर,

निशांत मिश्र

चोपड़ा

unread,
Jul 31, 2019, 12:19:03 AM7/31/19
to Chitthakar | चिट्ठाकार
निशांत जी,

विस्तृत उत्तर के लिए आभार। आपने बहुत विस्तार से इसका मूल कारण समझाया है। अधिकांशतः यह समस्या तब आती है जब अन्य व्यक्तियों से प्राप्त टंकित सामग्री को एक फाइल में समेकित किया जा रहा हो और उन सबसे एमएस वर्ड के नवीनतम संस्करण का उपयोग करने की अपेक्षा नहीं की जा सकती। क्या लिब्राऑफिस में एमएस वर्ड की फाइलें कॉपी पेस्ट करने की बजाए सीधे खोलने की सुविधा है?

सादर,

चोपड़ा


Nishant

unread,
Aug 1, 2019, 11:52:06 PM8/1/19
to Chitthakar | चिट्ठाकार
LibreOffice में एम एस वर्ड के सारे वर्जनों की फाइलें खोली जा सकती हैं. इसके लिए LibreOffice को इंस्टाल करने के बाद एम एस वर्ड की फाइल को राइट क्लिक करके "Open With" में LibreOffice का चुनाव करते हैं.

दूसरी ज़रूरी बात यही है कि जो भी व्यक्ति आपको सामग्री भेजता है वह यूनीकोड में ही भेजे. पुरानी टाइपिंग प्रणालियों (नॉन-यूनीकोड) से चिपके रहने से कंप्यूटर पर हिंदी में काम करना कठिन होता जाएगा. 
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages