चिठ्ठाकार समूह को Divyabh का नमस्कार,
my blog--www.divine-india.blogspot.com ,
> देवाशिश जी ने
> निवेदन किया था कि
> मैं अपनी प्रत्येक
> कृति
> के बारे में समूह को
> सुचित न करुँ.
भईये, उन्होंने
बिलकुल जायज़ बात कही
है।
> - अगर कोई मित्र न
> हो तो कैसे अपनी
> कृतियों को और लोगों
> तक पहुँचाया
> जाये.
.....
> - अगर हम कोई नई
> कृति publish करते हैं और
> सीमित मित्रों के
> कारण आपका
> मनोबल बढाने बाला
> कोई नहीं होता और कुछ
> दिनों के बाद ब्लागर
> निष्क्रिय
> व उदास
> हो जाता है.
> - इसकारण कुछ तो ऐसा
> हो कि प्रारंभ में
> लाभ दिया जा सके.
> - यह group काफी बडा है
> और hindi को दूर तलक ले
> जाने के लिये एक अलग
> प्रयास होना चाहिए.
> - कुछ तो नये लोगों
> के लिये सोंचा जाना
> चाहिए.
आपने अपना पक्ष तो कह
दिया। अब यह भी समझने
का प्रयास करें कि इस
समूह के जितने लोग
हैं सभी के पास ईमेल
जाती है। यदि आप और
आपकी तरह नए ब्लॉगर
बन्धु अपनी अपनी नई
पोस्टों के बारे में
ऐसे समूह को बताते
रहेंगे तो बहुत बड़ी
समस्या हो जाएगी, कई
लोगों के इनबॉक्स इन
ईमेलों से भर जाएँगे,
ऐसी ईमेल जिनको
कदाचित वह पढ़ना नहीं
चाहते। यानि एक के
कारण कई लोगों को
समस्या। अब आप अपने
को ऐसे किसी व्यक्ति
की जगह रख के सोचने का
प्रयास करें।
रही आपकी समस्या की
बात तो ऐसी समस्याओं
के समाधान के तौर पर
ही "नारद" की स्थापना
हुई थी।
http://narad.akshargram.com/
"नारद" पर फ़िलहाल नए
चिट्ठों का पंजीकरण
बन्द है। थोड़ा सब्र
रखें, जल्द ही यह पुनः
खुल जाएगा और आपकी नई
पोस्टों की खबर सभी
को बड़ी सहूलियत से हो
जाया करेगी। :)
cheers
Amit
|| http://blog.igeek.info/ || http://www.diGitBlog.com/ ||
|| http://www.amitgupta.in/ || http://eye.amitgupta.in/ ||
|| http://blog.igeek.info/wp-plugins/igsyntax-hiliter/ ||
__________________________________________________
Do You Yahoo!?
Tired of spam? Yahoo! Mail has the best spam protection around
http://mail.yahoo.com
Hope it will help, and this is for all those who always wanted to
inform about their post thru this e-mail messages.
Sorry for not writing in hindi as it's from work ;)
तब तक हिन्दी ब्लोगस को आप
अपने लेखन की सूचना दे सकते
हैं, यह रही उसकी लिंक
www.hindibloges.com