बाजारी दृष्टि से देखा जाय तो बुरा कुछ नहीं है, यह एक और बिज़नेस डील भर
है। मुझे (और शायद अन्य गूगल भक्तों को भी) चिंता फ्लिकर और डिलिशियस
जैसे प्रकल्पों के अनवरत चलते रहने के बारे में हैं।
याहू ओपन सोर्स का स्वर्ग रही है और
माईक्रोसॉफ्ट ऐसी संस्कृति से खास वाकिफ नहीं। और सबसे बड़ा सवाल मोनोपली
का ही है, जो ज़ाहिर तौर पर गूगल पर भी संप्रति उठने लगा था, मुझे याद है
कि Sun को अदालत में लड़कर अपना जे.वी.एम इंटरनेट एक्सप्लोर तक पहुंचाना
पड़ा।
गूगल के बयान से ये उल्लेखनीय लगाः
Could Microsoft now attempt to exert the same sort of inappropriate
and illegal influence over the Internet that it did with the PC? While
the Internet rewards competitive innovation, Microsoft has frequently
sought to establish proprietary monopolies — and then leverage its
dominance into new, adjacent markets. Could the acquisition of Yahoo!
allow Microsoft — despite its legacy of serious legal and regulatory
offenses — to extend unfair practices from browsers and operating
systems to the Internet? In addition, Microsoft plus Yahoo! equals an
overwhelming share of instant messaging and web email accounts.
वैसे मेरा मानना है कि यदि विंडोज़ OS को गूगल ने बनाया होता तो वह इसे उपभोक्ताओं को फ्री में ही प्रदान करता बस कुछ विज्ञापन लगा कर ;)
रवि
Pahari Shabdkosh: http://www.paharishabdkosh.com
श्रीमन गणमान्य मूर्धन्यों,बीच बहस में हम बच्चों का बोलना ठीक नहीं,किंतु माइक्रोसाफ़्ट के इरादे नेक नहीं लगते ।अपनी हर सेवा के बदले एक एक दमड़ी वसूलनेमें चमड़ी तक खरोंच लेता है । उसकी कारपोरेटसोच के हैरतअंगेज़ कारनामे एक अलग विषय है ।खैर छोडिये, हमें क्या ।
डॉ साहब, एक उत्सुक्ता है। आप पेशे से डॉक्टर हैं कि PhD वाले डॉक्टर हैं? यदि पेशे से डॉक्टर हैं तो किस तरह के हैं? मतलब दांतों के हैं या हड्डियों के हैं या जनरल फिजीशियन हैं? :)
Top 20 Ad Publishers Ranked by Share of Online Display Ads November 2007 Total U.S. - Home/Work/University Locations Source: comScore Ad Metrix Publisher Share of Display Ads Display Ads per Visit Total Internet: Total 100.0 % 35.1 Audience Yahoo! Sites 18.8 % 20.5 Fox Interactive Media 16.3 % 47.5 Microsoft Sites 6.7 % 9.8 Time Warner Network 5.8 % 10.1 FACEBOOK.COM 1.5 % 8.4 eBay 1.2 % 8.4 Google Sites 1.0 % 1.3 Viacom Digital 1.0 % 20.6 United Online, Inc 0.5 % 18.3 Amazon Sites 0.4 % 8.2 New York Times Digital 0.4 % 11.5 CBS Sports 0.3 % 22.4 COMCAST.NET 0.3 % 4.0 PHOTOBUCKET.COM 0.3 % 16.8 BEBO.COM 0.3 % 27.2 ESPN 0.3 % 6.2 Weather Channel, The 0.3 % 8.8 NFL Internet Group 0.3 % 12.9 Ask Network 0.2 % 3.4 Glam Media 0.2 % 11.9
One dimension to understanding a site's ability to monetize its content is the number of display ads it serves. Of the top 20 ad publishers, Fox Interactive served the most display ads per user visit to its sites (47.5), a particularly high number that is a function of both site engagement and how many ads are displayed per page. Bebo (27.2), CBS Sports (22.6), Viacom Digital (20.6) and Yahoo! Sites (20.5) each served an average of more than 20 display ads per user visit.
विदित हो कि मैं डाक्टर अमर कुमार एततद्वारा घोषित करता हूँ कि मैंपेशे से कायचिकित्सक बोले तो फ़िज़िशीयन हूँ
गुस्ताख़ी माफ़ हो तो अर्ज़ करूँ... इन उत्सुक्ताओं को देख मुझे दर-उत्सुक्ताहो रही है कि आपकी उत्सुक्ता के पीछे कौन सी उत्सुक्ता है ? मेरी हाज़तका खुलासा हो जाय, वरना कायम चूर्ण जैसी किसी उत्पाद के शरणागतहोना पड़ेगा । आगे जैसी आपकी मर्ज़ी..
थैंक यू जी , थैंक यू व्हेरी मचआपको मोहित होते देख हुण तो लोहित हुआ ।मैंने तो ऎवेंई ज़वाब दे मारा था, सीरियसली आपसे ज़वाबतलबी थोड़ेई करूँगा ?मेरे टप्प से बोल देने का अर्थशास्त्रीय खुलासा तो अब तक हो ही गया होगा ।जब ई-स्वामी जैसे दिग्गज सब छाँट-फटक के दिखाय दिहे हैं, तो हम चलनीजइसे अपने बहत्तर छेद लइके इहाँ का दिखावें ?बाकी लिखा - पढ़ा माफ़ करना जी !- अमर
ये पेशकश ठुकराना सिर्फ़ भाव बढाने की तरकीबें है। याहू के पास दो ही रास्ते बचे है,
१. या तो माइक्रोसाफ़्ट के हाथों बिक जाए२. या फिर अपनी सर्च को गूगल के साथ मर्ज कर ले और सारी सर्च गूगल से आउटसोर्स करवा ले। और अपना ध्यान बाकी वैब प्रापर्टीज पर लगाए।