अखिल भारतीय हिंदू महासभा की उपाध्यक्ष साध्वी देवा ठाकुरजी संत श्री आशारामजी आश्रम, जोधपुर में हुआ पदार्पण, पूज्य बापूजी के समर्थन में दिये उद्गार !
1. भारत की नहीं, पूरे विश्व की बात करें तो सबसे बड़ा नाम पूजनीय आशाराम बापूजी की बात आती है | अगर भारत के किसी संतों के पहचान की बात आती है तो बापूजी का नाम प्रथम स्थान पर आता है |
2. करोड़ों-करोड़ों बापूजी के भक्त रोते हैं, चिल्लाते हैं, उनकी आवाज यहाँ तक कि मीडिया भी नहीं उठाती है |
3. एक बहुत बड़े षड़यंत्र के तहत पूज्य बापूजी को जेल के अंदर रखा है | यह तो तय है कि हिंदू हृदय सम्राट संत आशाराम बापूजी जिस दिन बाहर आयेंगे तो सारी स्थिति बदल जायेगी ऐसा सरकार को व सभी को डर है |
4. ऐसे महापुरुषों को कोई जेल में बंद कर भी नहीं सकता और वो जेल में है भी नहीं | ये तो उन लोगों को लगता है कि पूज्य बापूजी सलाखों के पीछे है जिनकी बापूजी के प्रति श्रद्धा नहीं है |
5. मैं भारत के सभी संतों को, भक्तों को, सरकार को सभी को आग्रह करना चाहूंगी कि संत महात्माओं का साथ दो नहीं तो, वो दिन दूर नहीं कि ऐसा ही सभी संतों के साथ होगा |
6. हमारे बापूजी ने करोड़ों-करोंडों लोगों को हिंदू बनाने का काम किया है | मैं साध्वी देवा ठाकुर वचन देती हूँ कि आपके किसी भी आन्दोलन में, किसी भी लड़ाई में आपको हमारी कहीं भी, कभी भी आवश्यकता होगी तो मैं हमेशा आपके साथ हूँ |
विडियो लिंक : https://youtu.be/14XuOdBdI6k
मात्र 4 मिनट की है, अवश्य देखे !!!