हरि ॐ, प्रियात्मन !
पूज्य बापूजी के मंगलमय दर्शन तस्वीर
आज का सुविचार !!!
भारत भर में चल रहे सेवाकार्य ...
संत श्री आसारामजी बापू के साधकों द्वारा 5 जून 2016 रविवार को मांडवी जिला - सुरत (गुजरात) में परम पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के उत्तम स्वास्थ्य एवं शीघ्र रिहाई के लिए 21 कुंण्डीय महामृत्युंज्य महायज्ञ का आयोजन हुआ एवं अक्षत के ऊपर महामृत्युंजय मन्त्र लिखकर 1008 दीप प्रज्वलित किया गया ।
संत श्री आसारामजी बापू के साधकों द्वारा अजमेर नसीराबाद (राजस्थान) में मंगल प्रभात फेरी ।
संत श्री आसारामजी बापू के साधकों द्वारा इंदौर में रविवार को मंगल प्रभात फेरी निकाली गई ।
संत श्री आसारामजी आश्रम, देहरादून में सतीश बापजी का दो दिवसीय योग साधना सेवा शिविर में लगभग 400 साधकों ने लाभ लिया |


--
केंद्रीय आपातकालीन मिशन संघे शक्ति कलौयुगे - आओ हम सब संघठित हो जायें
केंद्रीय आपातकालीन मिशन से संपर्क साधने के साधन:
वाट्सअप : 97845 73282
हेल्पलाइन नं : 92692 71843
अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों, प्रभात फेरी, संकीर्तन यात्रा एवं अन्य सेवाकार्यों की फोटोज, विडिओ, न्यूज़ कवरेज कटिंग व सेवाकार्य की रिपोर्ट ईमेल Id ssaa.su...@gmail.com पर मेल करें | चुनिन्दा भीड़ के अच्छे पोज में हाई क्वालिटी के फोटोज, विडियो, ऋषि प्रसाद, लोक कल्याण सेतु, ऋषि दर्शन एवं शोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्विट्टर, वेब-साइट आदि) पर सुप्रचार हेतु अवश्य मेल करें | सुप्रचार हेतु फ्लेक्स, प्रेस नोट आदि के लिए हेल्पलाइन नं. पर संपर्क कर सकते है |