*TTSF टिम कि सराहना, बहुत सारी बधाई और जोहार* !
TTSF - Tribal Talent Search Foundation (ट्रायबल टॅलेंट सर्च फॉउंडेशन) : यह आदिवासी एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी/कर्मचारीं द्वारा समाज हित के लिए, कॉम्पिटेटिव एग्जाम में आदिवासी विद्यार्थियोंको मार्गदर्शन के लिए बनायीं हुई संस्था हैं।
महाराष्ट्र के पालघर जिले में TTSF कि औरसे पहला "*आदिवासी युवा कॉम्पेटेटिव्ह एक्झाम मेला*" बहुत ऊर्जादायी एवं सफलतापूर्वक आयोजित किया गया
आदिवासी समाज से ज्यादा से ज्यादा *सवेंदनशील अडमिनिस्ट्रेटिव्ह अधिकारी तयार होणे चाहिये*। और उसके लिए विद्यार्थियों का कौशल्य विकास, मार्गदर्शन, बहुत महत्वपूर्ण है। और उसीके साथ विविध क्षेत्र में कार्य करने वाले *अधिकारी एवं कर्मचारिओयों का समाज हित के उपक्रमोंमे सहभाग भी बहुत अहम् भूमिका निभाता है*। और इसके लिए फैलता हुवा TTSF का प्रामाणिक कार्य सराहनीय है।
२/९/२०१८ को परीक्षा का नियोजन किया गया है। अभीतक १००० आवेदन प्राप्त हुवे है (तहसील : डहाणू - १९५, तालसरी - १२५, पालघर & वसई - २००, जव्हार & मोखाडा - २००, विक्रमगड - १३५, वाडा - १४५) . युवकोंमे बहुत उत्साह है
चलो इस रचनात्मक और सकारात्मक कार्य को देश भर हर अनुसूचित क्षेत्र मे फैलाते हैं। ताकि हमारे युवनोंको मार्गदर्शन एवं दिशा दर्शक व्यवस्था मजबूत हो सकें।
आशा करतें हैं आप अपने क्षेत्र में भी ऐसी सुरवात करेंगे। जहां विविध क्षेत्र के अनुभवी एवं एक्सपर्ट अधिकारी विद्यार्थियोंको मार्गदर्शन के लिए प्रयत्न कर रहें है। आनेवाले समय में ये सब उपक्रम संपर्क स्थापित करके बहुत बड़ा स्वरूप दे सकेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक ये सेवा पहुंचें।
चलो कोशिश करते हैं। अपने अपने वैयक्तिक तौर पे सभी पॉसिबल माध्यमसे समाज हित के कार्य से जुड़े रहें, और इस विषय में जागरूकता करके और लोगोंको जोड़ें। Lets do it together!
जोहार !