Re: ओसीआर

10 views
Skip to first unread message

विश्वासो वासुकिजः (Vishvas Vasuki)

unread,
May 13, 2016, 12:51:06 PM5/13/16
to Vipin Kumar, sanskrit-programmers, dhaval patel
+sanskrit-programmers, dhaval

मान्य श्री विपिन जी। 

डा॰ हेल्विग के तन्त्रांश की बारे मेँ निम्नलिखित सारांश मेरे मित्रोँ के लिए भी रुचिकर होगा। इस कारण उन्हे भी भेज रहा हूँ। इस सम्बन्ध मेँ धवलजी से लिखी गई यह लेख भी देखिए - https://github.com/sanskrit-coders/sanskrit-ocr-r0/issues/8 । विशेष तरह से वहाँ सूचित शब्दकोश को परखेँ - https://github.com/sanskrit-coders/sanskrit-ocr-r0/blob/master/SanskritOCR/dictionary-sa.dict


12 मई 2016 को 10:37 pm को, Vipin Kumar <veda...@gmail.com> ने लिखा:
यदि आप ओसीआर विकास में संलग्न हैं तो मेरा सुझाव निम्नलिखित है -
1. डा.ओलिवर हेल्विग तथा गूगल द्वारा विकसित ओसीआर एक दूसरे के पूरक हैं। अभी पूर्ण कोई भी नहीं है। डा. हेल्विग के ओसीआर में विशेषता यह है कि 1. अक्षरों के घुमाव के अनुसार उनकी पहचान के अतिरिक्त, अक्षरों के युग्मों अथवा शब्दों की डिक्शनरी का प्रावधान किया गया है। यदि कोई अक्षर - युगल या शब्द डिक्शनरी में भर दिया जाएगा तो उसकी पहिचान बडी सरल हो जाएगी। जितने भी संयुक्त अक्षर व अक्षर - युग्म हैं,  उनको डिक्शनरी में भरने की आवश्यकता पडी है। यह कार्य अलग से करना पडा है। अन्वेषक द्वारा प्रदत्त डिक्शनरी लगभग खाली थी। डिक्शनरी भरने से सांफ्ट वेयर की क्षमता बहुत उन्नत हो गई है और गूगल की अपेक्षा आज भी अधिक है।
2. डा. ओलिवर हैल्विग के सांफ्टवेयर में इमेज तथा रूपांतरित पाठ शब्दों के बीच एक - से  - एक मैपिंग की सुविधा है जिससे शब्दों को पहचानने , उन्हें  शुद्ध करने में बडी सरलता हो जाती है। - विपिन



--
--
Vishvas /विश्वासः

विश्वासो वासुकिजः (Vishvas Vasuki)

unread,
May 13, 2016, 4:45:48 PM5/13/16
to Vipin Kumar, dhaval patel, sanskrit-programmers
+धवलः मित्र धवल, परीक्ष्याधोदत्तां सञ्चिकाम् अप्य् उपरोपयेर् github क्षेत्रे?​

​विपिन जी, ​हम् उपकृत हैँ। गूगल-तन्त्रांश मेँ समीपवर्तिकाल मेँ शब्दकोश का प्रयोग की सम्भावना कम हि है, पर इस सुझाव को यथाकाल दोहराऊँगा - आशा है की कभि अधिकृतलोग उस का प्रयोग करेँ।


13 मई 2016 को 1:35 pm को, Vipin Kumar <veda...@gmail.com> ने लिखा:
विश्वास जी,
धवल जी ने डिक्शनरी फाईल का परिचय देकर काम पहले ही सरल कर दिया है। अब इस फाईल का आकार 537 केबी के बदले लगभग 570 केबी हो गया है। यदि डिक्शनरी फाईल की सुविधा आपके सांफ्टवेयर में हो जाए तो संभवतः त्रुटियों की संभावना कम रहेगी। नवीनतम डिक्शनरी फाईल निम्नलिखित वैबपृष्ठ पर उपलब्ध रहेगी -

डिक्शनरी फाईल

- विपिन
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages