सुलझ जाएगा एक्सटेंशन पर एनसीआर बोर्ड का पेच

8 views
Skip to first unread message

Harpreet Singh Guller

unread,
Nov 4, 2011, 12:21:20 AM11/4/11
to YEIDA
सुलझ जाएगा एक्सटेंशन पर एनसीआर बोर्ड का पेच
Story Update : Friday, November 04, 2011 2:02 AM
नोएडा। पहले हाईकोर्ट ने बीच का रास्ता निकालते हुए किसानों से समझौते के
साथ हरी झंडी दे दी। प्राधिकरण और किसानों केबीच एक-एक कर समझौता हो रहा
है। ऐसे में एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से अनुमति लेना एक्सटेंशन के भविष्य
पर एक पेंच जरूर है। मगर यहां फ्लैट बुक करा चुके लोग इस पेंच को आसानी
से सुलझा लिए जाने की उम्मीद कर रहे हैं। खरीदार मानते हैं कि सबसे बड़ी
बाधा कोर्ट से हरी झंडी मिलने की थी। वह तो मिल ही गई है। किसान सुप्रीम
कोर्ट के बजाय समझौते को राजी हैं, ऐसे में बायर्स जल्द फ्लैट मिलने की
उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि मन में एक डर है, जिसे स्पष्ट करने के लिए
खरीदार अपने बिल्डरों से भी मिल रहे हैं। पंचशील के एक बायर्स ने बताया
कि वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने के लिए रविवार को हम लोग बिल्डर से
मिलने वाले हैं। इन सभी मामलों पर खरीदारों ने अपनी राय कुछ इस तरह
व्यक्त की।
----------
१. नोएडा एक्सटेंशन कोई छोटा-मोटा प्रोजेक्ट तो है नहीं। वृहद पैमाने पर
डेवलपमेंट हो रहा है। ऐसे में जब कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है, तो एनसीआर
प्लानिंग बोर्ड से मंजूरी न मिलने की गुंजाइश कम ही है।
रवि गर्ग, बायर

२. नोएडा एक्सटेंशन से हजारों लोगों की जरूरतें पूरी हो रही हैं। जो अब
नोएडा में मकान नहीं खरीद पा रहे थे, सस्ता होने केकारण वहां बुक करा
लिया है। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड इस जरूरत को नकार नहीं सकता।
अजय शेट्टी, बायर

३. किसानों से समझौते की बात सुनकर खुशी हुई। अभी तक मन में डर था कि
कहीं किसान हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट न चले जाएं। इस
समझौते से विवाद रुकता नजर आ रहा है।
जगदीश ठाकुर, बायर

४. जब कोर्ट का आदेश आ चुका है, किसान भी राजी हो चुके हैं। तो अब
प्लानिंग बोर्ड भी मान ही जाएगा। मुझे पूरा भरोसा है कि प्राधिकरण एनसीआर
बोर्ड से भी इस पर सहमति ले लेगा।
अविनाश, बायर

५. केंद्र में, दिल्ली में और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार है। वह कभी
नहीं चाहेगी, कि इस तरह का विवाद फैलाकर पब्लिक को और नाराज करे।
प्लानिंग बोर्ड इनसे अलग तो है नहीं, सहमति मिल जाएगी।
आशुतोष सिंह, बायर

६. सबसे बड़ा पेंच हाईकोर्ट में मामला होने से लग रहा था। वहां से अनुमति
मिल चुकी है। एक-एक करके किसानों से समझौता हो रहा है। अब हमें हमारा
फ्लैट मिल जाएगा।
अर्पित, बायर्स

http://www.amarujala.com/city/Noida/Noida-15307-73.html

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages