सेक्टर-143 में बनेगा फ्लाईओवर

17 views
Skip to first unread message

Harpreet Singh Guller

unread,
Nov 7, 2011, 12:00:33 AM11/7/11
to YEIDA
सेक्टर-143 में बनेगा फ्लाईओवर
6 Nov 2011, 0400 hrs IST


शहर के टै्रफिक सिस्टम को पटरी पर लाने के लिए नोएडा अथॉरिटी सेक्टर-143
के पास फ्लाईओवर बनाने जा रही है। यह फ्लाईओवर एफएनजी (फरीदाबाद-नोएडा-
गाजियाबाद) को लिंक करने वाला होगा। अथॉरिटी ने इस फ्लाईओवर के डिजाइन,
कंस्ट्रक्शन और डीपीआर के लिए कंसलटेंट नियुक्त करने के लिए फर्मों से 8
दिसंबर तक बिड मांगी है। इसी दिन टेक्निकल बिड खोल दी जाएगी। माना जा रहा
है कि नए साल पर नोएडा अथॉरिटी इस फ्लाईओवर पर काम शुरू कर देगी।

सूत्रों के मुताबिक, एनएच-24 के पास छिजारसी से शुरू होकर यमुना किनारे
छपरौली गांव तक लगभग 17 किलोमीटर लंबा एफएनजी रोड तैयार किया जा रहा है।
इसका लगभग 60 पर्सेंट हिस्सा तैयार हो चुका है। इसे अलग-अलग डिविजनों ने
तैयार किया है। शुरुआती दौर में छिजारसी से सेक्टर-121 तक कनेक्टिविटी
रोड से लिंक करने का टेंडर जारी हो चुका है। इसके बाद एक्सप्रेस-वे तक
लिंक करने वाली सड़क का काम सेक्टर-143 और 143बी के सामने तेजी से चल रहा
है। इसी तरह सेक्टर-167 और 168 के बीच भी सड़क तैयार हो रही है। 75 मीटर
चौड़ी सड़क के दोनों तरफ सर्विस लेन भी बनाई जा रही है। अथॉरिटी अब इस
सड़क को एक्सप्रेस-वे से सिग्नल फ्री पार करने के लिए फ्लाईओवर बनाने की
दिशा में काम कर रही है। इस क्षेत्र में तेजी से डिवेलपमेंट कार्य चल रहा
है। एक्सप्रेस-वे को पार करने मंें अभी काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

दर्जन भर सेक्टरों को मिलेगी राहत

इस फ्लाईओवर के बन जाने के बाद सेक्टर-139, 139ए, 139बी, 88, फेज टू
औद्योगिक एरिया, सेक्टर 140 ए, 141, 142, 143 व 143 बी के ग्रुप हाउसिंग
इलाके का काफी राहत मिलेगी। यमुना और एक्सप्रेस-वे के बीच बसे
सेक्टर-167, 167 ए, 168 व 168 ए जैसे सेक्टरों के बीच आने व जाने की दूरी
कम हो जाएगी। इसे बाहरी रिंग रोड के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। भारी
वाहन इसी रोड से होकर गुजरेंगे। यही रोड यमुना पार कर फरीदाबाद तक
पहुंचेगी। इससे फरीदाबाद जाने के लिए कालिंदी कुंज के पास पुल पर टै्रफिक
का दबाव भी कम हो जाएगा। अथॉरिटी इस सड़क को फरीदाबाद से लिंक करने के
लिए फरीदाबाद के टाउन प्लैनर से बात कर रही है। सीनियर टाउन प्लैनर
राजपाल कौशिक ने बताया कि दो दौर की बातचीत फरीदाबाद प्रशासन से हो चुकी
है। आने वाले दिनों में इसे फाइनल रूप देने के लिए मीटिंग होगी।

अथॉरिटी ने मांगे आवेदन

अथॉरिटी के चीफ प्रोजेक्ट इंजीनियर कार्यालय से इस फ्लाईओवर के लिए
टेक्निकल कंसलटेंट के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अथॉरिटी 21 नवंबर तक बिड
डॉक्युमेंट्स जारी करेगी। इसके बाद 25 नवंबर को प्री - बिड मीटिंग होगी।
अथॉरिटी की तरफ से 8 दिसंबर तक बिड जमा कराई जाएगी। इसके बाद 8 दिसंबर
शाम 3:30 बजे तक टेक्निकल बिड खोली जाएगी।

क्यों जरूरी है एफएनजी

यमुना एक्सप्रेस - वे के चालू होने के बाद नोएडा अथॉरिटी की चिंता बढ़ने
वाली है। यहां महामाया फ्लाईओवर के पास तब जो जाम होगा इसकी कल्पना नहीं
की जा सकती। तब वाहन नोएडा से दिल्ली में एंट्री करने के लिए जद्दोजहद
करते नजर आएंगे। नोएडा पुलिस के पूर्व डीएसपी टै्रफिक आर . के . सिंह का
कहना है कि आगरा से नोएडा तक तो एंट्री बिल्कुल स्मूद रहेगी मगर जैसे ही
नोएडा से साउथ दिल्ली , पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद की तरफ ये वाहन टर्न
करेंगे तीनों एंट्री पॉइंट पर जाम की समस्या विकराल रूप ले लेगी। अभी
सुबह शाम लोगों को लंबे जाम से जूझकर अपना सफर पूरा करना पड़ता है।
अथॉरिटी ने शाहदरा डे्रन पर एलिवेटेड रोड बनाने का टेंडर जारी किया है
मगर इसे बनने में कई साल लगेंगे। एफएनजी पर तेजी से काम हो तो गाजियाबाद
और फरीदाबाद की तरफ के टै्रफिक को बाहर से बाहर ही डायवर्ट किया जा सकेग
ा।

http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/10622201.cms

Harpreet Singh Guller

unread,
Nov 7, 2011, 11:52:23 PM11/7/11
to YEIDA
Flyover on e-way to ease traffic flowVandana Keelor, TNN | Nov 8,
2011, 01.46AM IST
ArticleComments


Read More:Noida-Greater Noida Expressway|Noida Authority
0

NOIDA: Efforts are on by Noida Authority to ease traffic congestion on
the Noida-Greater Noida Expressway with the construction of a new
flyover. Recently, the Authority invited consultants to finalize the
design and construction details of the flyover that will be
constructed at a cost of Rs 80 crore. The six-lane road, complete with
cloverleaf loops, will provide easy access to commuters along both
sides of the Expressway.
The flyover is located where the Faridabad-Noida-Ghaziabad (FNG)
Expressway touches the Noida-Greater Noida Expressway near sectors
142, 143B and 167,168. Once ready, traffic along sectors 168A, 167A,
141, 143, 140, 139A, 139B and 88, falling on either side of the Noida-
Greater Noida Expressway, will run smoothly. It would also provide
speedy access to Greater Noida and along the FNG Expressway towards
Faridabad and Ghaziabad.
"A tender inviting consultants to design and detail the project has
been floated and will soon be finalized," said Sant Ram, chief project
engineer. "This will be the sixth flyover to help connectivity and
decongest the fast growing populated areas," he added. The flyover
will be constructed on a single pier system with the help of girder
technology with pre-fabricated segments. Each carriageway of the
flyover will be of three 3.5m wide lanes.
Vehicular movement along this route is expected to increase several-
fold since not only residential projects but also institutional and
commercial projects are being developed along the Expressway. Traffic
from Noida Extension area is also expected to hit this stretch once
the housing projects get underway. Authority officials say preliminary
preparations and details of the project are being worked out and once
the design and detailed project report are in place the construction
work will start. "The groundwork will take about six months to be
completed. After finalization, construction will start and the project
will be completed in one year," said Sant Ram.
Meanwhile, the Authority has also given the nod to begin construction
of underpasses at sector 71 and near the City Centre Metro Station
near sector 25A. "A route diversion plan has been prepared and
construction will begin by the month end," said an Authority official.
The cost of the sector 71 underpass is pegged at Rs 42 crore, whereas
the one near City Centre Metro station is projected to cost Rs 34
crore. Moreover, the construction of the traffic junction at sector 37
is almost completed. As per officials, by January 2012 the flyover
will be ready and by March 2012 the underpass will be thrown open to
public to ease the flow of traffic.
http://timesofindia.indiatimes.com/city/noida/Flyover-on-e-way-to-ease-traffic-flow/articleshow/10647914.cms
On Nov 7, 10:00 am, Harpreet Singh Guller <harpreetsg.de...@gmail.com>
wrote:

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages