महीने भर में निबट सकता है नोएडा एक्सटेंशन का मसला

10 views
Skip to first unread message

Harpreet Singh Guller

unread,
Nov 5, 2011, 12:34:09 AM11/5/11
to YEIDA
महीने भर में निबट सकता है नोएडा एक्सटेंशन का मसला
5 Nov 2011, 0400 hrs IST,हेलो दिल्ली

पुरुषार्थ आराधक / निर्भय कुमार
इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले बाद नोएडा एक्सटेंशन में नई उम्मीदें
उम्मीदें जगी हैं। हालांकि कोर्ट ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को एनसीआर
प्लानिंग बोर्ड से मंजूरी लेने की बात कही है , लेकिन ग्रेटर नोएडा
अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि इस मसले पर करीब महीने भर में
मंजूरी मिल जाएगी और उसके बाद शंकाओं के बादल छट जाएंगे।

एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के मसले पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों का
कहना है कि जिस वक्त मास्टर प्लान तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई
थी , उस वक्त एनसीआर प्लानिंग बोर्ड को इसकी जानकारी दी गई थी। इसके
अलावा बोर्ड से सुझाव भी मांगे गए थे। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने अपने
सुझाव दिये थे और इन सुझावों को मास्टर प्लान में जोड़ा भी गया था। जब
फाइनल मास्टर प्लान तैयार हुआ तो इसकी कॉपी एनसीआर प्लानिंग बोर्ड को भी
भेजी गई थी। लेकिन इसके बाद बोर्ड की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। न
तो एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने इसे अपनी मंजूरी दी और न ही इस पर कोई
आपत्ति जताई। अब अधिकारियों ने करीब महीने भर में इ , मामले के निबटाने
की बात कही है।

काम शुरू होने में देरी
नोएडा एक्सटेंशन मामले में हाईकोर्ट ने भले फैसला सुना दिया , लेकिन वहां
काम शुरू होने की राह में अभी कई रोड़े हैं। सबसे पहला रोड़ा एनसीआर
प्लानिंग बोर्ड से अप्रूवल का है। अथॉरिटी को अप्रूवल मिलने तक काम शुरू
नहीं हो सकेगा। इसके साथ ही अभी किसनों को अतिरिक्त मुआवजा जैसे मामले का
निबटारा भी नहीं हुआ है। हालांकि डिवेलपरों ने इस मामले के थोड़े दिनों
में निबटने की उम्मीद जताई है। गौड़सन इंडिया के मनोज गौड़ ने कहा कि
चूंकि हाईकोर्ट ने एनसीआर प्लानिंग बोर्ड का जवाब मांगा है इसलिए इसमें
करीब 15 दिनों का समय लग सकता है। हालांकि इसमें अप्रूवल मिलने जैसी कोई
बात नहीं है। अथॉरिटी को प्लानिंग बोर्ड से सजेशन भले मिलते हैं जिन्हें
इंप्लीमेंट करना होता है। पहले भी बोर्ड के सुझाव इंप्लीमेंट किए जाते
रहे हैं। सेवियर्स बिल्डर्स के संजय रस्तोगी ने भी कहा कि काम हाईकोर्ट
से इंस्ट्रक्शन मिलने के बाद ही शुरू हो पाएगा। इसमें 15 दिन से एक महीना
का वक्त लग सकता है। मनोज गौड़ के मुताबिक किसानों को अतिरिक्त मुआवजा
देने के मसले पर भी काम हो रहा है। ? कोर्ट ने सभी किसानों को मुआवजा
देने को कहा है इसलिए इसमें थोड़ा समय लग रहा है। लेकिन महीने भर में इस
मुद्दे को भी निबटा दिया जाएगा। आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी अनिल शर्मा ने
भी कहा कि वे ( बिल्डर ) लगातार अथॉरिटी , संबंधित अधिकारी और एनसीआर
प्लानिंग बोर्ड के संपर्क में हैं और काम आगे बढ़ाने में लगे हैं। सब कुछ
कोर्ट के फैसले के अनुसार किया जा रहा है और जल्द नोएडा एक्सटेंशन में
निर्माण शुरू हो सकेगा।

http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/10596666.cms

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages