प्रमुख संवाददाता ॥ नोएडा स्टेडियम
शिल्पोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे यूपी के टूरिज्म मिनिस्टर विनोद सिंह
ने इस मेले की जमकर तारीफ की। उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि इस मेले के
जरिये न सिर्फ शहर की तरक्की, बल्कि प्रदेश के शिल्पियों का हुनर भी
देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में आयोजित हुए एफ-1 के सफल
आयोजन ने गौतमबुद्धनगर की साख दुनिया भर में बढ़ा दी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के टूरिज्म डिपार्टमेंट के अफसरों ने नोएडा
अथॉरिटी के साथ मिलकर जो आयोजन किया है, वह वाकई प्रशंसनीय है। इसके
जरिये शिल्पकारों को देश के विभिन्न्न हिस्सों तक अपने हुनर को पहुंचाने
का मौका मिल रहा है। वहीं उद्घाटन के दौरान नोएडा अथॉरिटी के चेयरमैन
मोहिंदर सिंह ने कहा कि शिल्पोत्सव में हर साल निखार आ रहा है। विदेशी
स्टॉल भी यहां लग रहे हैं। पिछले साल थाईलैंड का पविलियन था, जबकि इस बार
मलेशिया का पविलियन आया है। वहीं यूपी टूरिज्म के संयुक्त प्रबंध निदेशक
अभिलाष शर्मा ने बताया कि इस साल 400 शिल्पकारों के अलावा करीब 100
कॉरपोरेट स्टॉल भी लगाए गए हैं। उद्घाटन समारोह के दौरान यमुना एक्सप्रेस-
वे अथॉरिटी के सीईओ पंधारी यादव, सीडीओ पवन कुमार, सिटी मैजिस्टे्रट डॉ.
कंचन शरण आदि मौजूद थे।
http://navbharattimes.indiatimes.com/delhiarticleshow/10610770.cms
शिकायत पर गंभीर हुए मंत्री जी
उद्घाटन के लिए पहुंचे मंत्री जी जैसी ही मंच के सामने बैठे तभी मीडिया
ने उन्हें शिल्पकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार और स्टॉल आवंटन में हुई
गड़बड़ी की सूचना दी। टूरिज्म मिनिस्टर विनोद सिंह ने कहा कि वे सभी
शिल्पकारों की शिकायत सुनकर ही जाएंगे। इसके बाद मंच पर मंत्री का
अभिनंदन होने के बाद अचानक मंत्री जी मंच से उठकर चले गए। वह इस मामले को
लेकर गंभीर दिख रहे थे।
नहीं दिखे कई बड़े अधिकारी
उद्घाटन के मौके पर नोएडा अथॉरिटी के अधिकतर बड़े अधिकारी नजर नहीं आए।
नवनियुक्त सीईओ जीवेश नंदन , अडिशनल सीईओ अनिल राजकुमार , डिप्टी सीईओ
सी . बी . सिंह , डी . के ., सिंह के अलावा अन्य जीएम व चीफ इंजीनियर भी
इस समारोह में शामिल नहीं थे। वहीं डीएम हृदयेश कुमार , ग्रेटर नोएडा
अथॉरिटी के चेयरमैन व सीईओ रमा रमण आदि भी उद्घाटन समारोह में नहीं दिखे।