हलंत लगा अक्षर अलग से कैसे दिख सकता है?

23 views
Skip to first unread message

Lingual Bridge

unread,
Dec 28, 2011, 10:35:59 AM12/28/11
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
मित्रो,

मैं विंडोज़ एक्स पी और इसके अंतर्गत Regional and Language Options से
हिंदी यूनीकोड सक्रिय करके इनस्क्रिप्ट में टाइप करता हूँ।


दिक्कत यह है कि हलंत वाले अक्षर (जैसे उद्गम, सद्विश्वास, तद्भव
इत्यादि) अलग से नहीं दिखते हैं जबकि मैं चाहता हूँ कि ये हलंत के साथ
अलग से दिखें। मैंने कहीं-कहीं इन्हें इनस्क्रिप्ट में अलग से टाइप किया
हुआ भी देखा है।

इसके लिए किस युक्ति का उपयोग करना चाहिए?

शुभकामनाओं सहित,

चोपड़ा

vinayak kale

unread,
Dec 28, 2011, 12:17:10 PM12/28/11
to technic...@googlegroups.com
ctrl+shift+ 2= श्
ctrl+shift+ 1= श्‍

> --
> आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and
> Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
> इस समूह में पोस्ट करने के लिए, technic...@googlegroups.com को ईमेल
> भेजें.
> इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए,
> technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल करें.
> और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/technical-hindi?hl=hi पर
> इस समूह पर जाएं.
>
>


--
Vinayak kale,
Research Scholar,
Deptt. of Hindi,
University of Hyderabad,
Hyderabad- 500046,
Mobile:+919490318007

ePandit | ई-पण्डित

unread,
Dec 28, 2011, 8:30:02 PM12/28/11
to technic...@googlegroups.com
यह फॉण्ट पर भी निर्भर करता है कि वह संयुक्त अक्षरों को कैसे दिखाये। उदाहरण के लिये मंगल फॉण्ट का ऍक्सपी वाला वर्जन कुछ को तो संयुक्त दिखाता था कुछ को अलग जबकि विण्डोज़ ७ वाला वर्जन अधिकतर को अलग दिखाता है। दूसरी ओर लोहित देवनागरी तथा संस्कृत २००३ संयुक्त रूप में ही दिखाते हैं।

अगर आप फोर्सिबली अलग दिखाना चाहते हैं (ऐसा करने पर वह संस्कृत २००३ जैसे फॉण्टों में भी अलग दिखेगा) तो ZWJ (Ctrl+Shift+1) और ZWNJ (Ctrl+Shift+2) कैरेक्टरों का प्रयोग करें। ये दो अदृश्य यूनिकोड कैरैक्टर हैं।

सामान्य रूप:-
भक्त = भ+क्+त
जुड़ने से रोकना:-
भक्‍त = भ+क्+(Ctrl+Shift+1)+त
हलन्त सहित दिखाना:-
भक्‌त = भ+क्+(Ctrl+Shift+2)+त

ऊपर पहला और दूसरा रूप मंगल फॉण्ट के विण्डोज़ ७ वाले वर्जन में समान दिखेंगे इसलिये अन्तर देखने के लिये लोहित देवनागरी या एरियल यूनिकोड ऍमऍस फॉण्ट का प्रयोग करें।

२८ दिसम्बर २०११ ९:०५ अपराह्न को, Lingual Bridge <lingua...@gmail.com> ने लिखा:
--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, technic...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/technical-hindi?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.




--
Shrish Benjwal Sharma (श्रीश बेंजवाल शर्मा)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
If u can't beat them, join them.

ePandit: http://epandit.shrish.in/

Thangam Pushpa

unread,
Dec 28, 2011, 8:59:00 PM12/28/11
to technic...@googlegroups.com
मैं विंडोज़ 7 वाले वर्ज़न का उपयोग करती हूँ. और मैं जानना चाहती हूँ कि इसमें जो संयुक्त अक्षर अलग दिखाए जा रहे हैं, क्या उन्हें संयुक्त रूप से दिखाने का कोई उपाय है? उदा. द्वार शब्द में मैं द और व को एक साथ दिखाना चाहती हूँ, क्या ऐसा संभव है?

  पुष्पा

2011/12/29 ePandit | ई-पण्डित <sharma...@gmail.com>

Swapnil

unread,
Dec 28, 2011, 10:20:15 PM12/28/11
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)
उद्गम = उ+द+्+(Press Ctrl+2)+ग+म => उद्‌गम
सद्विश्वास = स+द+्+(Press Ctrl+2)+व+f+श+्+(Press Ctrl+2)+व+ा+स =>
सद्‌विश्‌वास
तद्भव = त+द+्+(Press Ctrl+2)+भ+व => तद्‌भव

Hariraam

unread,
Dec 29, 2011, 2:32:10 AM12/29/11
to technic...@googlegroups.com
अपने फोंट को मंगल के वजाय उत्साह या अपराजिता सेलेक्ट कर लें। द के नीचे व दिखेगा।

Devanand Shukl

unread,
Dec 29, 2011, 4:50:39 AM12/29/11
to technic...@googlegroups.com
इस सन्दर्भ में कृपया sanskrit2003 फाण्ट का उपयोग करें.
attachment से फाण्ट डाउनलोड करें

धन्यवादः
*********************************************************************************************
DR. DEVANAND SHUKL
Programme Officer
Maharshi Sandipani Rastriya Veda Vidya Pratisthana
(An autonomous organisation of the MHRD Govt. of India)
2nd Floor, Bharat Puri Ujjain 456 010



2011/12/29 Hariraam <hari...@gmail.com>
--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, technical-hindi@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, technical-hindi+unsubscribe@googlegroups.com को ईमेल करें.
Sanskrit2003.ttf

Thangam Pushpa

unread,
Dec 29, 2011, 5:08:41 AM12/29/11
to technic...@googlegroups.com
धन्यवाद, शुक्ल जी.

2011/12/29 Devanand Shukl <dev....@gmail.com>
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, technic...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल करें.

Thangam Pushpa

unread,
Dec 29, 2011, 5:01:23 AM12/29/11
to technic...@googlegroups.com
धन्यवाद, शुक्ल जी.

2011/12/29 Devanand Shukl <dev....@gmail.com>
इस सन्दर्भ में कृपया sanskrit2003 फाण्ट का उपयोग करें.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, technic...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, technical-hin...@googlegroups.com को ईमेल करें.
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages