शिर्डी के साईं बाबा की
दया हम पर रहे सदा,
नमन साईं नमन साईं
नमन साईं तुझे नमन,
साईं तेरे द्वार पर
पावन हो गया आज,
सब का मंगल तू करे
मेरी भी रखियो लाज !
ऐसी आज दुआ दे बाबा
ऐसी आज दुआ दे बाबा,
तुझ में ही बन जाऊं मैं
भाव सागर के सुख में दुःख में,
तुझे कभी ना बिस्राऊ मैं
ऐसी आज दुआ दे बाबा
तुझमें ही बन जाऊं मैं
ऐसी आज दुआ दे बाबा ||
Please Note : For Donations
Our bank Details are as follows :
A/c-Title -Shirdi Ke Sai Baba Group
A/c.No-0036DD1582050
IFSC -INDB0000036
IndusInd Bank Ltd,
N-10/11,Sec-18,
Noida-201301.