हमारे सपनों में आया कीजिये

0 views
Skip to first unread message

Anand Sai

unread,
Jan 23, 2012, 11:13:41 PM1/23/12
to
ॐ सांई राम

हमारे सपनों में आया कीजिये,
हमें ऐसे न भुलाया कीजिये,
अपने चरणों में बिठाया कीजिये,
बाबा हमें शिर्डी बुलाया कीजिये ।

छोड़ दें जब मुझे मेरे अपने और पराये,
तब अपना पावन हाथ बढ़ाया कीजिये,
मुझे गले से लगाया कीजिये,
अपनी रहमत का एहसास दिलाया कीजिये,
बाबा हमे शिर्डी बुलाया कीजिये ।

मैं जीवन भर सोता रहा,
बस यूँ ही पल खोता रहा,
मेरी जिव्हा को अपना नाम रटाया कीजिये,
मेरी आँखों में हरदम समाया कीजिये,
बाबा हमें शिर्डी बुलाया कीजिये ।
इतने बड़े जहान में मैं इक अनजान मुसाफिर,
न कोई जाने न पहचाने कम से कम इक बार,
मेरा नाम पुकारा कीजिये मुझे आपने बुलाया,
ऐसा स्वपन दिखाया कीजिये,
बाबा हमें शिर्डी बुलाया कीजिये ।

हमारे सपनों में आया कीजिये,
हमें ऐसे न भुलाया कीजिये,
अपने चरणों में बिठाया कीजिये,
बाबा हमें शिर्डी बुलाया कीजिये ।


-: आज का साईं सन्देश :-

हाथ जोड़ विनती करें,
ईश्वर करो सहाय ।
बाबाजी की कृपा हो,
साईं चरित लिखाय ।।

पहले भी रचना हुई,
कई भक्त लिख जाय ।
ऐसे ही इक दास गणु,
भजनों में गा जाय ।।
For Join Our Blog :- Click Here
For Visit Our Website :- Click Here
For Our Profile :- Click Here
For Join Our Group :- Click Here
For Join Our Page :- Click Here

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages