आओ साईं - दो हमको फूल या पत्थर तुम्हारे गीत गायेंगे

0 views
Skip to first unread message

Anand Sai

unread,
Feb 14, 2012, 11:37:51 PM2/14/12
to
ॐ सांई राम
दो हमको फूल या पत्थर तुम्हारे गीत गायेंगे
तुम्हारा नाम ले लेकर तुम्हारे गीत गायेंगे


लगन तुमसे जो लग जाये तो कोई रो नहीं सकता
इलाजे ग़म तुम्हारे बिन किसी से हो नहीं सकता
इस कारण से हम घर घर तुम्हारे गीत गायेंगे
दो हमको फूल या पत्थर तुम्हारे गीत गायेंगे

अँधेरा हो सवेरा हो किसी आफ़त ने घेरा हो
हमेशा साईं धुन गायें कहीं भी अपना डेरा हो
ये मत समझो के हम पल भर तुम्हारे गीत गायेंगे
दो हमको फूल या पत्थर तुम्हारे गीत गायेंगे

अगर चाहो तो धरती का नसीबा जाग जायेगा
हमारी जिंदगी में एक दिन ऐसा भी आयेगा
सभी सेहरा सभी सागर तुम्हारे गीत गायेंगे
दो हमको फूल या पत्थर तुम्हारे गीत गायेंगे

तुम्हारी याद में खो कर मिले तन मन से छुटकारा
दिला तो हमको ऐ साईं हर इक बन्धन से छुटकारा
दिखा दो आख़िरी मंज़र तुम्हारे गीत गायेंगे
दो हमको फूल या पत्थर तुम्हारे गीत गायेंगे

दो हमको फूल या पत्थर तुम्हारे गीत गायेंगे
तुम्हारा नाम ले लेकर तुम्हारे गीत गायेंगे



-: आज का साईं सन्देश :-

साईं लीला जो लिखे,
नष्ट कुबुधि होय ।
ध्यान भक्ति से श्रवणकर,
 लहर प्रेम की होय ।।

लीला का तल खोजिये,
गहराई तक जाय,
ज्ञान रूप सारे रतन,
भक्तन को मिल जाय ।।
  
 
Kindly Provide Food & clean drinking Water to Birds & Other Animals,
This is also a kind of SEWA.
For Join Our Blog :- Click Here


For Join Our New Blog :- Click Here 
For Visit Our Website :- Click Here
For Our Profile :- Click Here

For Join Our Group :- Click Here

For Join Our Page :- Click Here



 For Daily SAI SANDESH  :- Click Here
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages