22 companies cancel their IPO owing to recession being down the line

0 views
Skip to first unread message

alok agarwal

unread,
Oct 4, 2011, 5:19:46 AM10/4/11
to
नई दिल्ली।। बाजार में मंदी के दौर को देखते हुए कम से कम 22 कंपनियों ने इस वित्त वर्ष आईपीओ के साथ पूंजी बाजार में उतरने की योजना टाल दी है। एसएमसी ग्लोबल सिक्युरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार जिन कंपनियों ने इस वित्त वर्ष में आईपीओ नहीं लाने का फैसला किया है उनमें ज्यादातर रीयल्टी और पावर सेक्टर की हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है, 'पूंजी बाजार के खराब स्थिति को देखते हुए 22 कंपनियों ने आईपीओ लाने की योजना टाल दी है जबकि उन्हें इसके लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल चुकी थी।' इन कंपनियों में स्टरलाइट एनर्जी, जिंदल पावर, लोढ़ा डिवेलपर्स, एंबियंस रीयल इस्टेट, कुमार अर्बन डिवेलपर्स, नेप्चून डिवेलपर्स और रहेजा यूनिवर्सल शामिल हैं।

http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/10221776.cms

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages