हिन्दी 2050 तक अंतर्राष्ट्रीय भाषा होगी

164 views
Skip to first unread message

Ranjan Rahy

unread,
Aug 11, 2010, 11:48:08 AM8/11/10
to bharatswab...@googlegroups.com, rakes...@gmail.com, rajivd...@rediffmail.com
हिन्दी  2050 तक अंतर्राष्ट्रीय भाषा होगी। एक अनुमान के अनुसार 2050 तक हिन्दी बोलने वालों की संख्या 2 बिलियन पार कर जायेगी । इसके पीछे कई मौलिक कारण हैं । मसलन भारत की जनसंख्या 1.6 बिलियन के पार होगी । इनमे से 95 फीसदी जनसंख्या हिन्दी बोलने वालों की होगी । 50 फीसदी की मौलिक भाषा होगी तथा 45 फीसदी की द्वितीय भाषा होगी । इसी तरह पाकिस्तान तथा बांग्लादेश की कुल जनसंख्या 600 मिलीयन से ज्यादा होगी । इनमे से 5 फीसदी की मौलिक तथा 75 फीसदी की द्वितीय भाषा होगी । इस तरह भारतीय उपमहाद्वीप मे हिंदी - उर्दू  बोलने वालों की संख्या 1.9 बिलीयन के आसपास होगी । इसके अलावा फिजी, नेपाल, श्रीलंका, सऊदी अरब, मॉरिशस, सूरीनाम आदि देशों मे अच्छी संख्या मे हिंदी बोलने वाले होंगे ।
रंजन राही
09350100200
 
 
 
 

Navneet Kumar Verma

unread,
Aug 12, 2010, 12:36:35 AM8/12/10
to bharatswab...@googlegroups.com
हम हिन्दी भाषियों को केवल भाषण ही नहीं लेखन टंकण आदि सभी काम हिन्दी में करने चाहिए, जिससे 2050 तो काफी दूर है 2025 तक ही उपर्युक्त लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। भा.स्वा. के जो सदस्य हिन्दी में टंकण कार्य कर सकने में अनजान हैं उन्हें मैं बताना चाहता हूँ कि आप 

http://emadad.hindyugm.com/2009/12/google-ime-easy-hindi-typing.html 

दिए गए लिेक का प्रयोग करके अंग्रेजी अक्षरों से हिन्दी में टंकण कार्य कर सकते हैं। 
जय भारत



११ अगस्त २०१० ९:१८ अपराह्न को, Ranjan Rahy <ranja...@gmail.com> ने लिखा:

--
Manage emails receipt at http://groups.google.com/group/bharatswabhimantrust/subscribe
To post ,send email to bharatswab...@googlegroups.com
Visit http://www.rajivdixit.com for Rajiv Dixit audio and videos lectures.



--
नवनीत कुमारः
प्रशिक्षित-स्नातक-शिक्षकः
केन्द्रीय विद्यालय संगठने
बरेली नगरे

विक्की हिन्दुस्तानी

unread,
Aug 12, 2010, 9:02:20 AM8/12/10
to bharatswab...@googlegroups.com
बहुत बहुत धन्यवाद् नवनीत जी !
मैंने इसे अभी डाउन लोड किया ! ये सच में काफी अच्छा है ! जिन लोगों को जीमेल में CONVERSION SLOW  होने कि समस्या थी उनके लिए ये एक काफी अच्छा विकल्प है !
सभी भारत स्वाभिमानियों से नम्र निवेदन है की सब लोग इसे install करें एवं ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें !
एक बार पुनः नवनीत जी को शुभकामनाएं !
कृपया ऐसी जानकारियां आगे भी साझा करें !

2010/8/12 Navneet Kumar Verma <nnk...@gmail.com>



--
आपका मित्र ,
विक्की हिन्दुस्तानी
विषिस्ट सदस्य , भारत स्वाभिमान    

http://www.bharatswabhimantrust.org/bharatswa/vyavstha%20parivartan.pdf
भारत स्वाभिमान के व्यवस्था परिवर्तन का दस्तावेज देखने के लिए उपरोक्त लिंक क्लिक करें I

Gopal Krishna

unread,
Aug 12, 2010, 6:54:41 PM8/12/10
to bharatswab...@googlegroups.com
केवल संख्या से  अंतर्राष्ट्रीय भाषा का क्या मतलब? अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा इसलिए है क्यूंकि अधिकांश देशों  का बुद्धिजीवी वर्ग अंग्रेजी में पड़ना और लिखना जानता है| ऐसा ऐतिहासिक कारणों से हुआ| हिंदी अंग्रेजी को substitute कर अंतर्राष्ट्रीय भाषा बने इसके लिए अधिकांश देशों के बुद्धिजीवी वर्ग को हिंदी बोलनें  और लिखनें में अभिरुचि होनी चाहिए - और इस अभिरुचि का कोई आधार तो होना चाहिए| इस कारणों से मुझे हिंदी के अंतर्राष्ट्रीय भाषा बनाने की स्पष्ट संभावना नहीं दिख रही है| 

हिंदी मुझे भी बहुत अच्छी लगती है| एक दोस्त से बात कर रहा था, तो उसने बताया कि उसे इंग्लिश सीखना स्कूल में ज्यादा आसान लगा हिंदी की अपेक्षा| मैं अवाक् रह गया| मैंने सोचा अंग्रेजियत का भूत कुछ ज्यादा ही सवार हो गया है इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढने वालों के अन्दर| मैंने कारण जानना चाहा तो उसने बताया - इंग्लिश में verb में gender का प्रॉब्लम नहीं होता| जैसे -  Ram eats as well as Sita eats. vowel eats hee hai. लेकिन हिंदी में राम खाता है| सीता खाती है| 
कुछ हद तक बात तो सही ही कहा मेरे दोस्त नें| मैंने इंग्लिश pronunciation का प्रॉब्लम बताया| लेकिन अंत में मानना पड़ा कि अपनी आसक्ति के कारण हम अपनी भाषा को सबसे अच्छा समझ लेते हैं| वास्तव में सभी भाषायों की अपनी खूबिया और कमियां हैं| अनासक्त हो कर दिमाग लगाने पर ही सही बुद्धि विकसित हो सकेगी| हिंदी के साथ अंग्रेजी को भी स्वीकारना ही बुद्धिमानी है क्यूंकि अंग्रेजी ही अंतर्राष्ट्रीय भाषा बनने लायक spread रखती है|

धन्वाद
गोपाल 

2010/8/12 विक्की हिन्दुस्तानी <hindust...@gmail.com>



--
Thoughtless awareness: the ultimate peace of mind - learn about it more here http://gopal4mission.wordpress.com/2007/12/29/thoughtless-awareness-faq-on-basic-concepts

Vijay Ghatborikara

unread,
Aug 13, 2010, 1:39:10 AM8/13/10
to bharatswab...@googlegroups.com
Pranam,
Hindi aur sanskrut ke bare me sukshmata se abbhyas karne ke bad hi pata chal sakta hai ki yaha kitni mahan bashaye hai. Aaj sattye asuro ke hath me hai is liye अंग्रेजी jise raddi भाषा को अंतर्राष्ट्रीय भाषा kaha jata hai. Angrejo ne kutnitik aur asur chalo se duniya par raj kiya isliye is raddi basha ko अंतर्राष्ट्रीय भाषा kaha jata hai.

Dhannayad
Apka
Vijay Ghatborikar
Nashik, Maharashtra
9370668323



On Fri, 13 Aug 2010 04:25:51 +0530 wrote

>केवल संख्या से  अंतर्राष्ट्रीय भाषा का क्या मतलब? अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा इसलिए है क्यूंकि अधिकांश देशों  का बुद्धिजीवी वर्ग अंग्रेजी में पड़ना और लिखना जानता है| ऐसा ऐतिहासिक कारणों से हुआ| हिंदी अंग्रेजी को substitute कर अंतर्राष्ट्रीय भाषा बने इसके लिए अधिकांश देशों के बुद्धिजीवी वर्ग को हिंदी बोलनें  और लिखनें में अभिरुचि होनी चाहिए - और इस अभिरुचि का कोई आधार तो होना चाहिए| इस कारणों से मुझे हिंदी के अंतर्राष्ट्रीय भाषा बनाने की स्पष्ट संभावना नहीं दिख रही है| 

हिंदी मुझे भी बहुत अच्छी लगती है| एक दोस्त से बात कर रहा था, तो उसने बताया कि उसे इंग्लिश सीखना स्कूल में ज्यादा आसान लगा हिंदी की अपेक्षा| मैं अवाक् रह गया| मैंने सोचा अंग्रेजियत का भूत कुछ ज्यादा ही सवार हो गया है इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढने वालों के अन्दर| मैंने कारण जानना चाहा तो उसने बताया - इंग्लिश में verb में gender का प्रॉब्लम नहीं होता| जैसे -  Ram eats as well as Sita eats. vowel eats hee hai. लेकिन हिंदी में राम खाता है| सीता खाती है| 
कुछ हद तक बात तो सही ही कहा मेरे दोस्त नें| मैंने इंग्लिश pronunciation का प्रॉब्लम बताया| लेकिन अंत में मानना पड़ा कि अपनी आसक्ति के कारण हम अपनी भाषा को सबसे अच्छा समझ लेते हैं| वास्तव में सभी भाषायों की अपनी खूबिया और कमियां हैं| अनासक्त हो कर दिमाग लगाने पर ही सही बुद्धि विकसित हो सकेगी| हिंदी के साथ अंग्रेजी को भी स्वीकारना ही बुद्धिमानी है क्यूंकि अंग्रेजी ही अंतर्राष्ट्रीय भाषा बनने लायक spread रखती है|

धन्वादगोपाल 



2010/8/12 विक्की हिन्दुस्तानी


बहुत बहुत धन्यवाद् नवनीत जी !
मैंने इसे अभी डाउन लोड किया ! ये सच में काफी अच्छा है ! जिन लोगों को जीमेल में CONVERSION SLOW  होने कि समस्या थी उनके लिए ये एक काफी अच्छा विकल्प है !
सभी भारत स्वाभिमानियों से नम्र निवेदन है की सब लोग इसे install करें एवं ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें !
एक बार पुनः नवनीत जी को शुभकामनाएं !
कृपया ऐसी जानकारियां आगे भी साझा करें !


2010/8/12 Navneet Kumar Verma


हम हिन्दी भाषियों को केवल भाषण ही नहीं लेखन टंकण आदि सभी काम हिन्दी में करने चाहिए, जिससे 2050 तो काफी दूर है 2025 तक ही उपर्युक्त लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। भा.स्वा. के जो सदस्य हिन्दी में टंकण कार्य कर सकने में अनजान हैं उन्हें मैं बताना चाहता हूँ कि आप 


http://emadad.hindyugm.com/2009/12/google-ime-easy-hindi-typing.html 


दिए गए लिेक का प्रयोग करके अंग्रेजी अक्षरों से हिन्दी में टंकण कार्य कर सकते हैं। 
जय भारत





११ अगस्त २०१० ९:१८ अपराह्न को, Ranjan Rahy ने लिखा:
Regards

Vijay Ghatborikara
vijay_gh...@rediffmail.com
Mobile : 9370668323

रंजन राही

unread,
Aug 13, 2010, 3:27:42 AM8/13/10
to bharatswab...@googlegroups.com
गोपाल कृष्ण जी
 यह आपका भ्रम है कि अंग्रेजी आसान भाषा है । यह सभी जानते हैं कि अंग्रेजी अवैज्ञानिक भाषा है । भाषा का संबंध आवाज से होता है । लेकिन अंग्रेजी मे कोइ तालमेल ही नही है । किसी भी विदेशी (जो अंग्रेजी और हिंदी नहीं जानता हो) को आप अंग्रेजी सिखाइए तो ६ महीने लगेंगे और हिंदी सिखाइए तो ३ महीने लगेंगे । हाँ मै मानता हूँ, कि हिंदी मे स्त्रीलिंग पुलिंग का चक्कर है पर यह सुधार का विषय है । जिस तरह जिस तरह चाइना वालों ने Simplified chinese निकाला है उसी तरह हम भी कर सकते हैं । भाषा का विकास इकोनोमी से संबंध रखता है । आज कोरिया तथा जापान ने  चाइनीज भाषा को विद्यालयों मे अनिवार्य कर दिया है । जब कि सभी जानते हैं कि चाइनीज कठिन भाषा है । साहब पैसा बोलता है ।
ज्यादा  जानकारी के लिये http://hindi2050.com   देखें ।
 
रंजन राही

१३ अगस्त २०१० ४:२४ पूर्वाह्न को, Gopal Krishna <gopalkrish...@gmail.com> ने लिखा:

शशांक उपाध्याय

unread,
Aug 13, 2010, 4:09:52 PM8/13/10
to bharatswab...@googlegroups.com
भाई गोपाल कृष्ण  जी
हिंदी में जितनी अक्षमताएं हैं वे उतनी नहीं हैं जितनी अंग्रेजी या अन्य किसी भाषा में पायी जा सकती हैं.
हिंदी का उद्गम और विकास जिन परिस्थितियों में हुआ है उनका विश्लेषण करने से आपको ये ज्ञान हो जायेगा कि भारतीय उदारवादी चरित्र के कारण हिंदी ने लगभग समस्त संभाषण करने वाली अन्य संस्कृतियों एवं सभ्यताओं के समस्त गुण धर्म अपना लिए.
 
आज जिन भी कारणों से हिंदी में कठिनाईयां व्यक्ति महसूस करता है वे अन्य कारणों कि अपेक्षा अपने हिंदी के प्रति आलस्य और उपेक्षा कि वजह से करता है.
पता नहीं नहीं क्यों आप जैसे बुद्धिजीवी को भी हिंदी या अन्य भारतीय भाषाओँ से वैर है?
 
और रही बात भाषा के वैज्ञानिक या व्याकरणिक पक्ष की तो हमको ध्यान में रखना चाहिए की भाषा का मनुष्य के साथ सम्बन्ध किस तरह का है?
 
जितना सहज, सुव्यवस्थित और मौलिक होगी भाषा की बाह्य अभिव्यक्ति  उतनी ही सरल और सुव्यवस्थित हो पायेगी व्यक्ति की ज्ञान की तरफ यात्रा और अंत में ज्ञान द्वारा अंतर्यात्रा.
 
चूँकि हिंदी का निर्माण एक प्रकार के सांस्कृतिक और सभ्यता की मेलजोल के लिए हुआ लेकिन फिर भी कुछ मूल और अतिमहत्वपूर्ण तत्त्व हिंदी ने अपनी माता संस्कृत से प्राप्त किये.
 
हम बिना पूरे जाने किसी भी गूढ़ तत्त्व को अधूरा या सुधार योग्य कहने में बिलकुल देर नहीं लगाते परन्तु हम को क्या ये नहीं देखना चाहिए की हम उस तत्व के बारे में कितना गहरे से जानते हैं?
हमको सोचना चाहिए कि
भाषा का प्राणों, मस्तिष्क की कार्य करने की क्षमता, एवं ब्रह्माण्ड से लेकर इस स्थूल संसार में सब जगह बिखरी हुई सूचनाओं का ज्ञान करने में क्या सम्बन्ध है?
और भाषा में कौन से ऐसे गुण होने चाहिए जिससे कि सबसे कम समय में और बिना किसी सन्देश को खोये हुए एक मनुष्य दूसरे मनुष्य से संवाद कर सके.
भारतीय दर्शन ने एक अनूठे और ज्ञान विज्ञान से ओतप्रोत विचार का प्रतिपादन किया है की ये सारा ब्रह्माण्ड एक सत्ता शब्द की ही विभिन्न अभिव्यक्ति है. जिसकी विभिन्न आवृतियाँ ही प्रकट संसार का रूप धारण करती हैं. ये शब्द ही हैं जिनमे सूचना की ऊर्जा लीन रहती है.
इस शरीर में भी हर अंग, नाड़ी, भाग, के कुछ उर्जा प्रवाह हैं जिनसे ये शरीर अपने सारे काम और सूचनाएं एक दूसरे अंग और नाड़ी इत्यादि के साथ बहुत ही सूक्ष्म  समय एवं अवरोध के पूर्ण करता है.
इन्हीं अंगों, नाड़ी इत्यादि के अपने अपने कुछ विशेष स्पंदन  हैं जिनके द्वारा ये आपस में संवाद करते हैं.इन स्पंदनों के भीतर ही ज्ञान या सूचना लीन रहती हैं.
 
अगर आपका तंत्रिका तंत्र आपके मष्तिष्क तक जो भी सूचना पहुंचाता  है उनके क्रम या प्राथमिकता को कभी बदल दे तो उसी समय पूरे शरीर में एक गतिरोध हो जाता है जिसको स्थितियों के आधार पे अलग अलग नामों से जाना जाता है.
लेकिन फिर भी मैं ये कहूँगा कि सारी भाषाएँ अच्छी हैं परन्तु कसौटी करते  समय हमें याद रखना होगा कि सबसे सरल और मौलिक उपाय कौन सा है जिससे सूचना का पूरा पूरा और बिना अर्थ खोये आदान प्रदान हो सके.
लेकिन केवल न सीखने के अपने आलस्य और अकर्म के कारण भारतीय भाषाओं में कमियों को ढूढ़ने वालों कैसे समझ आएगा कि सरल, सहज और मौलिक मार्ग कौन सा है और कठिन, दुस्तर और अस्वाभाविक मार्ग कौन सा?
मैं इस विषय के विस्तार यानि पूंछ कटे में detail ( de+tail) में नहीं जाऊंगा क्योंकि विषय का प्रसंग यानि चोर अभिलेख context (con+text) बदल जायेगा.
है न ?
 
आपका
शशांक


Gopal Krishna

unread,
Aug 13, 2010, 5:38:38 PM8/13/10
to bharatswab...@googlegroups.com
बहुत सारी बातें मित्रों ने कही| भाषा का सतत विकास होना चाहिए| बुद्ध जैसे महान लोगों ने अपनी सारी बात पाली में की| और बुद्ध की विचारणा काफी गूढ़ थी| बुद्ध ने यह गलत साबित कर दिया कि संस्कृत के बिना अन्य भाषायों में अध्यात्मिक मार्गदर्शन नहीं किया जा सकता - यह  बात और भी महत्त्वपूर्ण है क्यूंकि बुद्ध के 500 शिष्य आत्म-ज्ञानी थे जबकि अधिकांस गुरुओं को 10 -12 भी आत्म-ग्यानी शिष्य नहीं मिलें|   आज के समय में में ओशो, स्वामी sivananda (http://www.dlshq.org/download/download.htm) जैसे आत्म-ज्ञानी संतो के अंग्रेजी भाषा में लिखे साहित्य को देखता हूँ, तो मुझे कभी नहीं लगा कि expressiveness में कमी है|

इसलिए मेरे विचार से अंग्रेजी का expressiveness भी अच्छा है| हां, pronunciation system में भरी गड़बड़ी है - लेकिन २-३ हजार शब्दों के pronounciation पर पाकर होने के बाद, अंग्रेजी में वार्तालाप भी आसान ही हो जाता है| यदि हम विनम्र भाव से देखें तो अंग्रेजी के कारण आज एक chinese , एक indian , एक australian , एक korean , एक african , एक european और एक american एक साथ communicate करता है| अंग्रेजी इतनी ख़राब भाषा होती तो विज्ञानं और तकनिकी की भाषा नहीं बन पाती| इसमें काफी precision है| तो यदि कोई भाषा विज्ञानं, तकनिकी एवं अध्यात्म (just read any of 80 books from this list http://www.dlshq.org/download/download.htm to find out how well all topics have been covered in English as well) सभी में उच्च कोटि का expressiveness रखती है और साथ ही विभिन्न देशों  के बुद्धिजीविओं के लिए  communication का माध्यम बन गया है, तो उसे एक-दो कमियों के कारण निचा दिखाने की कोशिश करना मजाक मात्र है| स्वामी विवेकानंद ने अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओँ में बहुत सारी चीजे लिखी थी| Please read some of his quotes here  - https://gopal4mission.wordpress.com/2009/08/28/greatly-inspiring-quotes-of-swami-vivekananda/ - where did you find any weakness in expressiveness? 

Tamil, Hindi, English, Bengali and few hundred more languages of the world are all very expressive. Why did then English became international language? Because of the British empire's spread all over the world. But, English should be considered a good bye-product of otherwise evil British empire rather than a symbol of slavery. It is a sign of inferiority complex rather than nationalism to reject something just because it has come from a nation which enslaved us. 

There have been a lot of talk about English being a symbol of our slavery which conveniently forgets about the great collaboration that has been made possible due to English among all the disciplines including science, technology, management, finance & humanities. That's the reason why these anti-English talks do not cut any ice with intelligentsia of any country. It is possible to avoid English to a great extent (which we should surely do - I seldom talk in English, but due to time-problem, write in English most of the times as translation feature in any software takes time), but at higher level of knowledge, we need collaboration  between scientists, researchers and intellectuals of all disciplines and fields; and English enables that across various nations of the world. So, let us respect and learn English due to this exceptionally important reason, without neglecting our national and regional languages. 

I was thinking about international efforts to reform English pronunciation system to make it easy, but it will require lots of efforts from linguistic experts of many nations. Hopefully, it will happen in future and English will serve the world as an international language till a better language is accepted by mankind. Like many of you, I am not convinced that Hindi or Sanskrit is better than English; at the same time I cannot say even that English is better than Hindi or Sanskrit. I find all these languages English, Bengali, Hindi, Tamil, Sanskrit, etc equally good and expressive. Each of them could have become an international language if international empire would have adopted that language like British empire did with English.

Thanks,
Gopal

2010/8/13 शशांक उपाध्याय <sanaata...@gmail.com>
भाई गोपाल कृष्ण  जी
हिंदी में जितनी अक्षमताएं हैं वे उतनी नहीं हैं जितनी अंग्रेजी या अन्य किसी भाषा में पायी जा सकती हैं.
हिंदी का उद्गम और विकास जिन परिस्थितियों में हुआ है उनका विश्लेषण करने से आपको ये ज्ञान हो जायेगा कि भारतीय उदारवादी चरित्र के कारण हिंदी ने लगभग समस्त संभाषण करने वाली अन्य संस्कृतियों एवं सभ्यताओं के समस्त गुण धर्म अपना लिए.
 
आज जिन भी कारणों से हिंदी में कठिनाईयां व्यक्ति महसूस करता है वे अन्य कारणों कि अपेक्षा अपने हिंदी के प्रति आलस्य और उपेक्षा कि वजह से करता है.
पता नहीं नहीं क्यों आप जैसे बुद्धिजीवी को भी हिंदी या अन्य भारतीय भाषाओँ से वैर है?
 
और रही बात भाषा के वैज्ञानिक या व्याकरणिक पक्ष की तो हमको ध्यान में रखना चाहिए की भाषा का मनुष्य के साथ सम्बन्ध किस तरह का है?
 
जितना सहज, सुव्यवस्थित और मौलिक होगी भाषा की बाह्य अभिव्यक्ति  उतनी ही सरल और सुव्यवस्थित हो पायेगी व्यक्ति की ज्ञान की तरफ यात्रा और अंत में ज्ञान द्वारा अंतर्यात्रा.
 
चूँकि हिंदी का निर्माण एक प्रकार के सांस्कृतिक और सभ्यता की मेलजोल के लिए हुआ लेकिन फिर भी कुछ मूल और अतिमहत्वपूर्ण तत्त्व हिंदी ने अपनी माता संस्कृत से प्राप्त किये.
 
हम बिना पूरे जाने किसी भी गूढ़ तत्त्व को अधूरा या सुधार योग्य कहने में बिलकुल देर नहीं लगाते परन्तु हम को क्या ये नहीं देखना चाहिए की हम उस तत्व के बारे में कितना गहरे से जानते हैं?
हमको सोचना चाहिए कि
भाषा का प्राणों, मस्तिष्क की कार्य करने की क्षमता, एवं ब्रह्माण्ड से लेकर इस स्थूल संसार में सब जगह बिखरी हुई सूचनाओं का ज्ञान करने में क्या सम्बन्ध है?
और भाषा में कौन से ऐसे गुण होने चाहिए जिससे कि सबसे कम समय में और बिना किसी सन्देश को खोये हुए एक मनुष्य दूसरे मनुष्य से संवाद कर सके.
भारतीय दर्शन ने एक अनूठे और ज्ञान विज्ञान से ओतप्रोत विचार का प्रतिपादन किया है की ये सारा ब्रह्माण्ड एक सत्ता शब्द की ही विभिन्न अभिव्यक्ति है. जिसकी विभिन्न आवृतियाँ ही प्रकट संसार का रूप धारण करती हैं. ये शब्द ही हैं जिनमे सूचना की ऊर्जा लीन रहती है.
इस शरीर में भी हर अंग, नाड़ी, भाग, के कुछ उर्जा प्रवाह हैं जिनसे ये शरीर अपने सारे काम और सूचनाएं एक दूसरे अंग और नाड़ी इत्यादि के साथ बहुत ही सूक्ष्म  समय एवं अवरोध के पूर्ण करता है.
इन्हीं अंगों, नाड़ी इत्यादि के अपने अपने कुछ विशेष स्पंदन  हैं जिनके द्वारा ये आपस में संवाद करते हैं.इन स्पंदनों के भीतर ही ज्ञान या सूचना लीन रहती हैं.
 
अगर आपका तंत्रिका तंत्र आपके मष्तिष्क तक जो भी सूचना पहुंचाता  है उनके क्रम या प्राथमिकता को कभी बदल दे तो उसी समय पूरे शरीर में एक गतिरोध हो जाता है जिसको स्थितियों के आधार पे अलग अलग नामों से जाना जाता है.
लेकिन फिर भी मैं ये कहूँगा कि सारी भाषाएँ अच्छी हैं परन्तु कसौटी करते  समय हमें याद रखना होगा कि सबसे सरल और मौलिक उपाय कौन सा है जिससे सूचना का पूरा पूरा और बिना अर्थ खोये आदान प्रदान हो सके.
लेकिन केवल न सीखने के अपने आलस्य और अकर्म के कारण भारतीय भाषाओं में कमियों को ढूढ़ने वालों कैसे समझ आएगा कि सरल, सहज और मौलिक मार्ग कौन सा है और कठिन, दुस्तर और अस्वाभाविक मार्ग कौन सा?
मैं इस विषय के विस्तार यानि पूंछ कटे में detail ( de+tail) में नहीं जाऊंगा क्योंकि विषय का प्रसंग यानि चोर अभिलेख context (con+text) बदल जायेगा.
है न ?
 
आपका
शशांक

--
Manage emails receipt at http://groups.google.com/group/bharatswabhimantrust/subscribe
To post ,send email to bharatswab...@googlegroups.com
Visit http://www.rajivdixit.com for Rajiv Dixit audio and videos lectures.

शशांक उपाध्याय

unread,
Aug 14, 2010, 12:33:09 AM8/14/10
to bharatswab...@googlegroups.com
गोपाल जी
आपको  शायद बुद्धिजीवी बनने के चक्कर में सात्विकता के भ्रमात्मक बुखार ने घेर रखा है. परमात्मा आपको शीघ्र ठीक करे.
जो गौतम बुद्ध के पाली में देशना देने वाली बात है सो शायद बात इतनी गूढ़ हो गयी कि तभी भारत में किसी के समझ नहीं आई और सारे शिष्यों को उत्तर दिशा में चीन जाना पडा.
खैर अधिक विस्तार में जाने कि बजाय आपको इतना ही कहूँगा कि आपको तो भारतीय भाषाओँ को नीचा दिखाने में कोई शर्म नहीं आएगी लेकिन मुझे आ रही है ? क्यों ?
क्योंकि अभी तक आप जैसे लोग है भारत में जो झूठे आध्यात्मिकता के चोले को अपने शब्दों में ओढ़कर केवल बौद्धिक विलास में ही लिप्त रहकर भ्रमात्मक सात्विकता के दिवास्वप्न में जी रहे हैं और अपने साथ दूसरे लोगों के भावो को छल रहे हैं.
बड़ी बड़ी बातें और दूसरों के विकास और सुधार की योजनायें बना लेने से कोई आध्यात्मिक नहीं बनता.
अगर सच्ची आध्यात्मिकता रत्ती भर भी है तो स्वामी विवेकानंद और बुद्ध का उदाहरण देने से पहले जाओ और पढो और अपना उथला ज्ञान सुधारों कि उन्होंने किसी अवैज्ञानिक , अप्राकृतिक और विदेशी भाषा और स्थान का चुनाव क्यों किया और उससे पहले उन्होंने अपने देश भाषा के लिया कितना काम किया?
आप की बुद्धि को परमात्मा अपना आश्रय दे इसी कामना के साथ
शशांक
 
 
 

Prakriti (A call to return to the nature)

unread,
Aug 14, 2010, 8:58:02 AM8/14/10
to bharatswab...@googlegroups.com
बन्धु गोपाल जी,

चाहे जो भी हो, हिंदी हमारी अपनी भाषा है और हम चाहे जिस किसी भी भाषा का गुणगान कर लें, हमारी मौलिक सोच, तार्किक क्षमता, बुद्धिमानी इत्यादि हिंदी से अधिक किसी और भाषा में नहीं आ सकती. हम अंग्रेजी और अंग्रेजों से इतने ज्यादा प्रभावित है की हमें हमारा स्वाभिमान भी हीन भावना नजर आने लगता हैं. देखा जाये तो स्वाभिमान, हीन भावना और घमंड तीनो के बीच बहुत ही पतली रेखा है और उन तीनों को एक दूसरे की जगह हम अपनी अपनी सोच और नजरिये के कारण गड्ड मड्ड कर कुछ और मान बैठते हैं. हमें गुलामी और गुलामी की निशानियों को छोड़ना होगा और स्वतंत्र विचारधारा को अपनाना होगा तभी इस देश का भला होगा.

स्वतंत्रता के ६३ वर्ष बाद भी हम मानसिक गुलाम हैं और इसका कारण मैकॉले की शिक्षा पद्धति है जिसका उद्देश्य ही हमें बौद्धिक स्तर पर दिवालिया करना था. वह अपने लक्ष्य में सफल रहा है. आप जैसे बुद्धिजीवी भी उसके जाल में फंसे हैं और उससे बाहर निकलने में असफल हैं या फंसे रहने  को  विवश  हैं, यह हमारा दुर्भाग्य है.

आपने गौतम बुद्ध का उदाहरण दिया है. उन्होंने पाली भाषा होते हुए भी चीन और जापान में (बिना अंग्रेजी) धर्म और संस्कृति का प्रचार किया था.

धन्यवाद्,
राकेश



2010/8/14 शशांक उपाध्याय <sanaata...@gmail.com>
शशांक
 
 
 

--
Manage emails receipt at http://groups.google.com/group/bharatswabhimantrust/subscribe
To post ,send email to bharatswab...@googlegroups.com
Visit http://www.rajivdixit.com for Rajiv Dixit audio and videos lectures.



--
Thanks and Regards,

Prakriti Aarogya Kendra

Specialty Store of Organic, Ayurvedic, Herbal, Natural & Swadeshi Products

Shop No. 2, Buena Vista,
Off Datta Mandir Chowk,
Near Kailas Super Market
Viman Nagar, Pune - 411014
Contact Number : 020-40038542, 9822622905, 9881308509

Website www.prakritipune.in

 

Gopal Krishna

unread,
Aug 14, 2010, 9:10:38 AM8/14/10
to bharatswab...@googlegroups.com
धन्यवाद शशांक जी, आपके इस  विचार से सहमत तो नहीं हूँ कि   मेरी बातों में भारतीय भाषाओं का  कोई अपना अपमान था, लेकिन आपकी परमात्मा से मुझे मार्गदर्शन मिले, इस शुभेच्छा से हार्दिक प्रसन्नता हुई| 

यदि आप किसी formal debate में इस तरह की भाषा का प्रयोग करेंगे तो मुझे नहीं लगता कि इसे कोई सही समझेगा| अतः थोड़ा सा भाषा-सुधार पर ध्यान देने का कष्ट करें| इससे आप अपने विचार-सम्प्रेषण को ज्यादा प्रभावशाली बना सकेंगे और अन्य लोग जो आपके विचार सुनेगें, उनके अन्दर भारत स्वाभिमान की छवि भी अच्छी रहेगी (संगठन की छवि तो संगठन के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के विचार-व्यवहार से ही तो बनती है ना)|

व्यक्तिगत तौर पर में  सुबह प्रत्येक दिन 1 घंटा  ध्यान करने की आदत के कारण काफी "thick-skinned" हूँ - सो, मेरे साथ जिस तरह की भाषा का प्रयोग करने की इच्छा हो, बिना संकोच करें - ध्यान में होनेवाले प्रगति की इससे वास्तविक परीक्षा भी होगी जिससे अपना ही भला है| लेकिन public के बीच थोड़ा संयमशील भाषा का प्रयोग करने का अभ्यास बनाये उसी में भारत स्वाभिमान को ज्यादा अच्छा result मिल सकेगा| 

धन्वाद|
गोपाल 

---------- Forwarded message ----------
From: शशांक उपाध्याय <sanaata...@gmail.com>
Date: 2010/8/14
Subject: Re: [BST] हिन्दी 2050 तक अंतर्राष्ट्रीय भाषा होगी
To: bharatswab...@googlegroups.com


गोपाल जी
आपको  शायद बुद्धिजीवी बनने के चक्कर में सात्विकता के भ्रमात्मक बुखार ने घेर रखा है. परमात्मा आपको शीघ्र ठीक करे.
जो गौतम बुद्ध के पाली में देशना देने वाली बात है सो शायद बात इतनी गूढ़ हो गयी कि तभी भारत में किसी के समझ नहीं आई और सारे शिष्यों को उत्तर दिशा में चीन जाना पडा.
खैर अधिक विस्तार में जाने कि बजाय आपको इतना ही कहूँगा कि आपको तो भारतीय भाषाओँ को नीचा दिखाने में कोई शर्म नहीं आएगी लेकिन मुझे आ रही है ? क्यों ?
क्योंकि अभी तक आप जैसे लोग है भारत में जो झूठे आध्यात्मिकता के चोले को अपने शब्दों में ओढ़कर केवल बौद्धिक विलास में ही लिप्त रहकर भ्रमात्मक सात्विकता के दिवास्वप्न में जी रहे हैं और अपने साथ दूसरे लोगों के भावो को छल रहे हैं.
बड़ी बड़ी बातें और दूसरों के विकास और सुधार की योजनायें बना लेने से कोई आध्यात्मिक नहीं बनता.
अगर सच्ची आध्यात्मिकता रत्ती भर भी है तो स्वामी विवेकानंद और बुद्ध का उदाहरण देने से पहले जाओ और पढो और अपना उथला ज्ञान सुधारों कि उन्होंने किसी अवैज्ञानिक , अप्राकृतिक और विदेशी भाषा और स्थान का चुनाव क्यों किया और उससे पहले उन्होंने अपने देश भाषा के लिया कितना काम किया?
आप की बुद्धि को परमात्मा अपना आश्रय दे इसी कामना के साथ
शशांक
 
 
 

--
Manage emails receipt at http://groups.google.com/group/bharatswabhimantrust/subscribe
To post ,send email to bharatswab...@googlegroups.com
Visit http://www.rajivdixit.com for Rajiv Dixit audio and videos lectures.

रंजन राही

unread,
Aug 14, 2010, 3:01:42 PM8/14/10
to bharatswab...@googlegroups.com
Dear Gopal Krishna Ji,
 
You have pointed out Two major point in favor of English: -
 
1. English is an international language.
 
2. English is a language of science, Management, Business etc.
 
My little knowledge says: -
 
English is not an international language.

we have more than 200 countries in the world. Only less than 30 countries are communicating with each other in English.
Whole South America's language is Spanish (Except Brazile).
Whole Africa is communicating with each other in either french or Arabic (Except South africa and Niziria).
Europian union has 20 official language.
United Nation has 6 official language.
 
How can any body tell that English is an iternational Language.
we can tell it is a major language.
 
2nd point
English is not only language of science, medicine, mangement etc.
 
Best books on science is from german my frienitd.
Core engineering books are in german.
Best management priciples are in japanese.
if you will talk about medicine, only allopathic medicines knowledge you can find in english.
Homeopathic - again in german
Ayurved in Sanskrit
Yoga in Sanskrit
the same about unani, accupunture, accupressure etc.
 
It is a propaganda from DESI Firangi that English is must for survival in the world and in India also.
 
Ranjan
 
 
१४ अगस्त २०१० ६:४० अपराह्न को, Gopal Krishna <gopalkrish...@gmail.com> ने लिखा:

शशांक उपाध्याय

unread,
Aug 14, 2010, 3:20:43 PM8/14/10
to bharatswab...@googlegroups.com
गोपाल जी
ध्यान बगुला भी करता है और ध्यान चातक पक्षी भी , दोनों के साधन और साध्य में उतना ही अंतर होता है जितना सत्य और असत्य में इ इतनी बात तो आप भी जानते है न I
ध्यान व्यक्ति को अगर मोटी खाल का बना रहा है जैसा की आपने कहा कि रोज़ १ घंटा ध्यान करने से आपकी खाल मोटी हो गयी है तो ऐसा मानना चाहिए कि ध्यान नहीं हो रहा वरन अपने ही स्वप्नवत मानसिक अहंकार जिस पर सात्विकता और पवित्रता का केवल वर्क चढ़ा हुआ में विचरण हो रहा है I
भाई आपके प्रति शुभेक्षा रखता हूँ इसलिए चाहता हूँ कि वास्तविक ध्यान व्यक्ति को दिन प्रतिदिन संवेदनशील बनाता है I आपकी संवेदनशीलता अंग्रेजी की तरफ और असंवेदनशीलता हिंदी और भारतीय भाषाओँ की तरफ प्रतीत हो रही है , देखिये कहीं ऐसा न हो की आपका ध्यान कहीं आपको देश के प्रति फिर देशवासियों के प्रति मोटी खाल का बना दे, क्योंकि देश, देश वासियों ,संस्कृति , भाषा और ज्ञान में बड़ा आपस का और नजदीकी सम्बन्ध है I
ऐसा इसलिए कह रहा हूँ की अभी आप यात्रा के पहले दूसरे तीसरे सोपान पर हो , आगे तो यात्रा बड़ी लम्बी और कठिन होगी , ऐसे में संवेदनशीलता आपको जीवंत बनाये रखेगी या असंवेदनशीलता निष्ठुर ये आप जाने I
चलिए एक काम करते हैं आप अंग्रेजी में प्राण या प्राणायाम शब्द का समानार्थी शब्द ले आइये फिर समझेंगें की अंग्रेजी वैज्ञानिकता के दरवाज़े पर खड़ी भी हो सकती है I
 
आपका
शशांक
 

Gopal Krishna

unread,
Aug 14, 2010, 8:56:46 PM8/14/10
to bharatswab...@googlegroups.com


2010/8/14 शशांक उपाध्याय <sanaata...@gmail.com>
गोपाल जी
ध्यान बगुला भी करता है और ध्यान चातक पक्षी भी , दोनों के साधन और साध्य में उतना ही अंतर होता है जितना सत्य और असत्य में इ इतनी बात तो आप भी जानते है न I
ध्यान व्यक्ति को अगर मोटी खाल का बना रहा है जैसा की आपने कहा कि रोज़ १ घंटा ध्यान करने से आपकी खाल मोटी हो गयी है तो ऐसा मानना चाहिए कि ध्यान नहीं हो रहा वरन अपने ही स्वप्नवत मानसिक अहंकार जिस पर सात्विकता और पवित्रता का केवल वर्क चढ़ा हुआ में विचरण हो रहा है I
 
बहुत  सही  बात  कही  है  आपने| इसीलिए महावीर ने कहा था कि सम्यक (सही) ध्यान करों| क्यूंकि ध्यान तो लालच, क्रोध, काम, पर-निंदा जैसी राजसिक और तामसिक अवस्था में भी होता होता है| में जो ध्यान करता हूँ वह मन  को शुन्य अवस्था में पहुचता है|  अचिंतैव्य  परम ध्यानं - श्री शंकराचार्य (इसका मतलब है - विचारशून्य अवस्था ध्यान की परम अवस्था है|) यह भी आत्म-ज्ञान पाने की एक प्रभावशाली विधि है (जिसको सही अर्थों में विचारशून्य सजगता कहते हैं) जिसका उपयोग महात्मा बुद्ध, श्री रमण महर्षि जैसे अनेक आत्म-ज्ञानी पुरुषों ने किया था| मैंने जन-सेवा किए लिए  हर अच्छी विचारशून्य विधि इस फाइल में संकलित की है -  https://docs.google.com/Doc?docid=0Ad7NILVjLpO-ZGZ0dmIydnFfNjZoa3R2djhnNQ&hl=इन  | theoretical details के  लिए  इसे  पढ़ें  - http://gopal4mission.wordpress.com/2007/12/29/thoughtless-awareness-faq-on-basic-concepts/ . नीचे   जब   भी  ध्यान  शब्द  का  प्रयोग  करूँगा  तो  उसे विचारशून्य सजगता वाला ध्यान समझिएगा ना कि  बगुलावाला  - हाहा :)
   
 
भाई आपके प्रति शुभेक्षा रखता हूँ इसलिए चाहता हूँ कि वास्तविक ध्यान व्यक्ति को दिन प्रतिदिन संवेदनशील बनाता है I आपकी संवेदनशीलता अंग्रेजी की तरफ और असंवेदनशीलता हिंदी और भारतीय भाषाओँ की तरफ प्रतीत हो रही है , देखिये कहीं ऐसा न हो की आपका ध्यान कहीं आपको देश के प्रति फिर देशवासियों के प्रति मोटी खाल का बना दे, क्योंकि देश, देश वासियों ,संस्कृति , भाषा और ज्ञान में बड़ा आपस का और नजदीकी सम्बन्ध है I
 
thick-skinned से मेरा सांकेतिक अर्थ था कि यदि विचार-शून्य ध्यान का सही अभ्यास चल रहा है तो व्यक्ति को किसी भी तरह की परिस्थिति में कोई आवेग नहीं आना चाहिए| और आवेग आ जाता है तो यह ध्यान के अभ्यास में कमी है| और जहाँ तक संवेदनशीलता पर असर का सवाल है तो वह आप http://gopal4mission.wordpress.com/2007/12/29/thoughtless-awareness-faq-on-basic-concepts/#Why-should-one-practise-thoughtless-awareness में पढ़ सकते है| मुझे तो काफी संवेदनशीलता में फायदा मालूम हुआ| मेरी माँ भर जिंदगी पूजा-पाठ करती रही है, तो भी जब मुझे 4 साल पहले एक बिच्छु ने काट लिया, तो उसे मारने के लिए तैयार हो गयी| मैंने बिच्छु को बचाया और उसे जंगल में फ़ेंक दिया| प्राणायाम, आसन, मंत्र-जाप, पूजा-पाता से यह ध्यान बहुत ज्यादा प्रभावशाली है| ख़ास कर यदि ब्रह्ममुहुर्त में इसे कर लिया जाय, तो केवल थोड़ा सा ही प्रयास कर काम, क्रोध, मोह और मद जैसे उग्र आवेगों पर भी नियंत्रण हो जाता है|     
 
ऐसा इसलिए कह रहा हूँ की अभी आप यात्रा के पहले दूसरे तीसरे सोपान पर हो , आगे तो यात्रा बड़ी लम्बी और कठिन होगी , ऐसे में संवेदनशीलता आपको जीवंत बनाये रखेगी या असंवेदनशीलता निष्ठुर ये आप जाने इ

उम्मीद है आपके विचार में कुछ  परिवर्तन आएंगे मेरी साधना-प्रक्रिया को समझ कर| फिर भी यह कहना दायित्व समझता हूँ कि संवाद में वैचारिक मतभेद उभरने पर भी थोड़ा संयमित भाषा का उपयोग करने की चेष्टा करें - आवेश में आना किसी भी तरह से मानसिक या अध्यामित्क परिपक्वता का परिचायक नहीं है| यदि आपने अगली बार इस तरह की व्यक्तिगत-आक्षेपों वाली  भाषा का उपयोग किया तो में कोई जवाब नहीं दूंगा क्यूंकि में केवल संभ्रांत तरीके से किये जाने वाले संवादों में ही भाग लेता हूँ (यद्यपि कभी-कभार की गलतियों को नजर-अंदाज करने में कोई हानि नहीं क्यूंकि वह तो किसी से भी हो सकती है|)    
 
चलिए एक काम करते हैं आप अंग्रेजी में प्राण या प्राणायाम शब्द का समानार्थी शब्द ले आइये फिर समझेंगें की अंग्रेजी वैज्ञानिकता के दरवाज़े पर खड़ी भी हो सकती है I
 

इंग्लिश में प्राण या प्राणायाम शब्दों को जस का तस धारण कर लिया गया है| http://www.dlshq.org/download/download.htm - स्वामी शिवानन्द और अनेक महिषियों ने prana को vital energy कहा है| इसे बहुत लोग bio-energy भी कहतें हैं| jungle , charishma , etc अनेक शब्द हिंदी और अन्य भाषाओँ से अंग्रेजी में सामिल किये जाते रहें हैं| हिंदी में भी अंग्रेजी से कई शब्द जैसे बस, taxy , station , ticket , etc अदि आते रहें हैं| 

शायद आपको मालूम होगा कि बस-स्टेशन का हिंदी में अनुवाद ध्रूम-सकट विश्रामालय है| इस तरह के अनेक अनुवाद हैं जो की किसी भी भाषा में कठिन हो सकतें हैं| इस तरह की कुछ कमियाँ हर भाषा में खोजी जा सकती है| 

जहाँ तक इस  प्रश्न  का सवाल है कि हिंदी में पढने से मौलिकता आयेगी और अंग्रेजी में पढने से नहीं आयेगी, तो में यही कहूँगा कि मनुष्य का मन इतना शक्तिशाली होता है कि किसी भी भाषा में दक्ष होने के बाद चिंतन-मनन करने में कोई दिक्कत नहीं होती| इसलिए बुद्धिजीवी वर्ग के लिए यह समस्या नहीं है| हाँ औसत व्यक्ति जिसने मन को साधना कर विकसित नहीं किया है, उसे अवश्य समस्या हो सकती है| लेकिन हमारे scientists और researcher कोई औसत व्यक्ति तो नहीं है|  

अंग्रेजी तब-तक सिखने की आवश्यता top-tier intelligentisa को है जब तक कि यह ग्लोबल भाषा है| जिस दिन हिंदी, chinese , तमिल या कोई अन्य भाषा ग्लोबल भाषा बन जाएगी, उस दिन लोगों को उसे सीखना चाहिए| मैंने  

Due to lack of time, I will reply to Ranjan Bhai in English itself. 

English is not an international language.

we have more than 200 countries in the world. Only less than 30 countries are communicating with each other in English.
Whole South America's language is Spanish (Except Brazile).
Whole Africa is communicating with each other in either french or Arabic (Except South africa and Niziria).
Europian union has 20 official language.
United Nation has 6 official language.
 
How can any body tell that English is an iternational Language.
we can tell it is a major language.

It is a very good reasoning. I am trying to contradict anyone's reasoning. I am just putting my own reasonings which may have its own flaws like anyone's reasoning can have. So, the criteria of world language are many. Ref: 

Some sources define a living world language as having the following properties:


I find all these criteria quite reasonable. As per these criteria, world or international languages in the strictest sense are: English,  Spanish, Portuguese and French. So, how come English trumps other 3 languages? Due to below reasons:

  1. Number of non-native speakers for these languages is: 900 millions for English, 160 millions for Spanish, 50 millions for Portuguese and 130 millions for French. It is spoken by intelligensia of  124 countries. Please note that total number of sovereign countries in the world is:  193 (ref: http://en.wikipedia.org/wiki/List_of_sovereign_states). So, 64%. What about other candidate languages: (ref: http://en.wikipedia.org/wiki/Spanish_language#Europe) Spanish is spoken in 20 countries (10%). (http://en.wikipedia.org/wiki/Geographic_distribution_of_Portuguese) Portuguese is spoken in countries 30 countries which is 15% spread. And French (ref: http://en.wikipedia.org/wiki/French_language) is spoken 
    29 countries where used officially, plus seven where commonly used but not officially - which is 36/193. Thus, we see that the largest spread is for English with value 124/193 (60%) and the second largest spread is for French with value 36/193 (18%). Due to this reason, English is much more dominant globally than other competing languages. - 
  2. Other statistic to show the dominance of English all over the world is this: (ref: http://en.wikipedia.org/wiki/English_language#English_as_a_global_language) - 
    1. while it is not an official language in most countries, it is currently the language most often taught as a foreign language.
    2. It is, by international treaty, the official language for aerial and maritime communications.
    3. English is an official language of the United Nations and many other international organisations, including the International Olympic Committee.
    4. English is the most commonly used language in the sciences[21] with Science Citation Index reporting as early as 1997 that 95% of its articles were written in English, even though only half of them came from authors in English-speaking countries.
Based on these facts, many "unpatriotic and unintelligent people" all over the world consider English as a global or international language and are quite happy that direct communication between intelligentsia of a large part of the world is possible now.

Coming to 2nd point: English is not only language of science, medicine, mangement etc.
 
> Best books on science is from german my friend.
> Core engineering books are in german.

I studied in a quite decent engineering college. At least, in my college almost all science and engineering books were from USA and written in English. I have lots of chinese friends also - their colleges also used same books that my college was using - yeah, most of them from USA, though, they translate these books many times into Chinese also. 

> Best management priciples are in japanese.

any source on this on your side. I will ask my friends who studied in IIM regarding this point. At least we should have faith in IIM that they will be teaching the best management principles. 


> if you will talk about medicine, only allopathic medicines knowledge you can find in english.
agree.

> Homeopathic - again in german
> Ayurved in Sanskrit
> Yoga in Sanskrit
> the same about unani, accupunture, accupressure etc.
 
agree. But, now yoga and ayurveda have become global and lots of material is available in English. I learn a vast amount of my spiritual techniques in English (like "Who am I?" by Sri Raman Maharshi, Swami Sivananda's books (http://www.dlshq.org/download/download.htm), Swami Vivekananda's books in English on internet. And I do not think that I am handicapped in my knowledge and understanding of yoga because of having studied it in English. 

> It is a propaganda from DESI Firangi that English is must for survival in the world and in India also.

English is not a must for survival, but it is good to embrace English as a global language. At the same time, our own languages should also be given due weightage. Unfortunately, I have not got the time to do any deep thinking on this issue, so I beg your pardon in my inability to share any ideas on how to give respect to both English and our native languages. But, unlike many of you, I do not see English as a monster and English-speaking Indians as "desi angrej" - I have lived closely with many of them and I found many of them more intelligent and civilized in their thinking & manners than many "Hindi-loving patriots". So, using abusive terms for them is not possible due to this reason as intelligence plus civility in thoughts and manners is a combination which many people like me will always admire more than any other qualities.

Thanks,
Gopal

ps: If you lack time and feel that my reasonings have flaws, please write replies after you get time to think over and do research on these reasonings - no need to impulsively write abusive mails because of inability to control oneself. Open-mindedness is a must for evolution. Give me 20 years and then compare everything that you want to compare in yourself with me. I am a struggling soul - steadily learning from the world and from my own mind, but honest and sincere to the backbone. I always like friendly competition, be it in the academic field, patriotic field or spiritual field as it spurs us without degrading us - I have competed with my best friends without arousing any impurities like jealously, ego, etc and I have seen such positive, friendly competitions throughout my college life. So, do such competition with me in the field of national service or spiritual growth if you want or have doubts about my patriotism or spiritual maturity - I assure you, you will never find me a weak-willed or insincere fellow in such friendly competitions and will find yourself upto a task which will surely spur you to much greater heights than merely accusing me of false things due to impulsiveness. As to the purpose of my participation in such discussions involving lots of time and efforts - I am learning and evolving myself for my future,  lifelong public life. So, this questioning, research and debates are an important part of that evolution and if others can maintain a good level of openness and self-discipline, they will also learn a lot as I try my best to be as patient, exhaustive and rigorous in reading and thinking as possible within the constraints of time that my professional life imposes on me.  


आपका
शशांक
 

--
Manage emails receipt at http://groups.google.com/group/bharatswabhimantrust/subscribe
To post ,send email to bharatswab...@googlegroups.com
Visit http://www.rajivdixit.com for Rajiv Dixit audio and videos lectures.

ajay mehta

unread,
Aug 15, 2010, 12:40:22 AM8/15/10
to bharatswab...@googlegroups.com
Jai Bharat

Muzhey thhik se smajh nahi aa raha ki sahi mein CHARCHA KA VISHEY KYA HE
haanji ek baat saaf lag rahi he ki koi
Bhai, ENGLISH ke GUNGAAN mein laga hua he, aur dusrey bhai yeh
smajaney ki kosish me lage hein ki
BHARAT mein BHAI, BHARTIYA BANO aur APNI hi Kisi Bhi BHASHA ka GUNGAAN
karo tathha ENGLISH ko keval Vyvsayik BHASHA tak hi Rene do.

Is me koi Burai nahi lagati.
tathha is ke alava, vishey ko mod kar dusri aur le zane ka koi
AUCHITYA nazar nahi aa raha.

Yahan tak English ke GUNGAAN mei


. English is an international language.

2. English is a language of science, Management, Business etc

kaha gaya he to yeh sahi nahi lag raha, keval 14vi shtabadi se pehley
tak FRENCH aur 10vn stabadi se pehley tak SANSKRIT vish ki Bhasha
thhi.
Bhartiya maney chae na Mane par BIL GATE
to yahi Manatey he ki SANSKRIT hi Sab bahshyon ki Jananai he.

Jai Bharat

Prakriti (A call to return to the nature)

unread,
Aug 15, 2010, 7:26:32 AM8/15/10
to bharatswab...@googlegroups.com
अजय भाई,

आपकी टिप्पणी में एक बात और जोड़ना चाहता हूँ, संस्कृत सब भाषाओँ की जननी तो है ही, सबसे ज्यादा वैज्ञानिक भी है. संगणक के लिए सबसे उपयुक्त इसीलिए यही है.

2010/8/15 ajay mehta <sga...@gmail.com>



--

ajay mehta

unread,
Aug 15, 2010, 10:51:17 AM8/15/10
to bharatswab...@googlegroups.com
jai bharat

Prakriti Aarogya Kendra

aap ka dhynavaad

aapne biulkul sahiu zoda he.

saat mein Shashankji ne bhi sahi likha he. toda shabd kathhore ho gyen he.
uske liye bahi logo ko samjhna chahie ki ab apne hi bhartiya bahi yadi
bbar baar bhartiye bhashayon va hindi ko chhod aur English ka gun gaan
karte hein to kabhi kab hi gussa aa hi jata he.

jai bharat
ajay mehta

On 15/08/2010, Prakriti (A call to return to the nature)

शशांक उपाध्याय

unread,
Aug 15, 2010, 11:49:03 AM8/15/10
to bharatswab...@googlegroups.com
 गोपाल  जी  
>  में जो ध्यान करता हूँ वह मन  को शुन्य अवस्था में पहुचता है|   
ध्यान कोई अस्सी प्रकार का नहीं होता , ध्यान शब्द का तात्पर्य ही बाह्य जागतिक शून्यता से है I
 
> उम्मीद है आपके विचार में कुछ  परिवर्तन आएंगे मेरी साधना-प्रक्रिया को समझ कर| फिर भी यह कहना दायित्व समझता हूँ कि संवाद में वैचारिक मतभेद उभरने पर भी थोड़ा संयमित भाषा का उपयोग करने की चेष्टा करें - आवेश में आना किसी भी तरह से मानसिक या अध्यामित्क परिपक्वता का परिचायक नहीं है|  
 किसी भी संवाद को अपने ऊपर व्यक्तिगत मान लेना ये ध्यान मार्ग पर चल रहे व्यक्ति की पहचान नहीं, ध्यान संवाद पर हो न कि उसके भौतिक दिशा और दशा पर I फिर  भी बता दें ज़रा मैं कौन सा भाषाई संयम खो दिया है ?और मैंने तो कहा ही नहीं  कि मैं आंशिक या आध्यात्मिक रूप से परिपक्व हूँ , मैं तो अभी जीवन कि बारहखड़ी नहीं सीख सका तो मनस और आध्यात्म क्षेत्र में तो क्या सीखूंगा I
> शायद आपको मालूम होगा कि बस-स्टेशन का हिंदी में अनुवाद ध्रूम-सकट विश्रामालय है| इस तरह के अनेक अनुवाद हैं जो की किसी भी भाषा में कठिन हो सकतें हैं|
वाकई बुद्धिजीवी लोग जब भी हंसी उड़ाते हैं बड़े ही तरीके से उड़ाते हैं I मैंने आपको जीवन के सबसे महत्वपूर्ण शब्द का समानार्थी लाने को कहा आप एक बस का अर्थ ले आये I
 
आपसे कोई अनुरोध करने का औचित्य नहीं है , इस संवाद में आप मुझे हारा हुआ जाने, अंत में कुछ कहूँगा, समझ आये तो ठीक न आये तो ठीक I
१. सोते हुए को जगाया जा सकता है , सोने का मक्कड़ करने वाले को परमात्मा भी नहीं जगा सकते I
२. सत्व का अहंकार व्यक्ति को कहीं का नहीं छोड़ता, तम, और रज का संस्कार तो देर सवेर छूट जाता है, परन्तु सात्विकता का विनम्र अहंकार आपको ये एहसास भी नहीं होने देता कि आप किसी अहंकार में भी हैं I
3. इन योग आध्यात्म आदि विधाओं को जिस देश ने प्रथम आश्रय दिया उसी देश कि भाषाओं का मान या अपमान -फैसला आपका और फल भी I
आप हर विषय का हल तर्क और बुद्धि से निकालना चाहते हैं- परन्तु कहते हैं कि विचार शून्य साधक हैं I
कभी विचार शून्यता में सजग हों तब द्रष्टा बनें और साक्षात करें कि आपका तर्क और प्रेम स्वाभाविक रूप से अपने अनुभव पर आधारित है या उधार लिए हुए अनुभवों के ऊपर I
और कुछ व्यक्तिगत कटाक्ष लगा हो तो ऐसा समझे कि ये केवल संवाद है !
 
अब मौन लूँगा
शशांक

रंजन राही

unread,
Aug 16, 2010, 6:39:56 AM8/16/10
to bharatswab...@googlegroups.com
Dear Gopal ji,
 
again i am contradicting your points and refrences links.
 
1.  you have provided me the link http://en.wikipedia.org/wiki/World_language#Living_world_languages. Please read carefully that link. it is written at last of 2nd para -
 German served as a lingua franca in large portions of Europe for centuries, mainly the Holy Roman Empire and later the Austro-Hungarian Empire. It remains an important second language in much of Central and Eastern Europe, and in the international scientific community.
which contradicts your statement " English is a language of science.
 
Don't go with translated books. It can be available in hindi also.
 
2.  you have written English is spoken in 124 Coutries (ref. http://en.wikipedia.org/w/index.php?title=List_of_countries_by_English-speaking_population ) and non native speakers are more thna 900 million.
 
see the list in the link you can find more than 42 countries has less than 1 lac english speakers. Should we say it as english speaking country. In USA, there are 9 lacs (ref. census USA) HINDI speakers. Can we tell USA is hindi familier country. Think it.
 
another point: Non native speakers are 900 million - Totally wrong. see the above link where every countries data is available. The figure goes to 583 million non native speakers ( which is also over estimation).
In the same link it is written that if we include english speakers and english users(little knowledge of english) the figure for India goes to 750 million. The country where 648 million litterates are there(census 2001). Can you imagine 750 million english users among 648 million litterates.
Authanticity of data??????
 
I am also preparing hindi speaking countries date. I will show you later on.
 
3. I agree with it that English is a major language in the world. According to your estimation 83% of the world does not know english. So it is not an international language.
 
4. If people like you will help, we can make Hindi as an international language by 2050.
 
Thanking You
 
Ranjan
Thanking You
 


१५ अगस्त २०१० ६:२६ पूर्वाह्न को, Gopal Krishna <gopalkrish...@gmail.com> ने लिखा:

Rajesh Tripathi

unread,
Aug 16, 2010, 6:55:28 PM8/16/10
to bharatswab...@googlegroups.com
भाइयों और बहनों
मैं ये तो नहीं जानता कि हिंदी कब तक अंतरराष्ट्रीय भाषा बनेगी लेकिन इतना अवश्य कह सकता हूँ कि  हिंदी, अंग्रेजी से किसी भी तरह कम नहीं बल्कि श्रेष्ठ है | अंग्रेजी में एक शब्द, eat के लिए हिंदी में "खाता " या "खाती " होना हिंदी की कमी नहीं है, यह अंग्रेजी की सीमितिता  है क्योंकि "eat"  से पता नहीं चलता कि ये किसके लिए है |

अंग्रेजी और भी कई मायने में सीमित है | जैसे कि अंग्रेजी में केवल uncle है और हिंदी में चाचा, ताऊ, मामा , फूफा , मौसा इत्यादी शब्द हैं|  अंग्रेजी में केवल "water" है और हिंदी में पानी, जल, नीर इत्यादी शब्द हैं | कहने का तात्पर्य है कि हिंदी , अंग्रेजी से कई गुना अधिक सम्रद्ध भाषा है |  और इसका कारण है कि अंग्रेजी में अपने मूल शब्द केवल १२ हज़ार हैं और बाकी शब्द अन्य भाषाओँ से लिए हुए हैं | हिंदी में लगभग 80 हज़ार शब्द है| 

शब्द भंडार के अतिरिक्त अंग्रेजी में त्रुटियाँ भी बहुत हैं विशेष कर उच्चारण से सम्बंधित | उदाहरण के लिए PUT पुट है तो BUT बट है इत्यादी | राजीव भाई ने हिंदी और अंग्रेजी से सम्बंधित एक व्याख्यान दिया है , आप सब अवश्य सुनें |
http://www.rajivdixit.com/?p=108

और संस्कृत का तो कहना ही क्या | मैंने दसवी कक्षा तक संस्कृत पढ़ी है और मुझे अभी तक आश्चर्य होता है कि संस्कृत कितनी वैज्ञानिक भाषा है | NASA ने भी माना है कि "Sanskrit is the only unambiguous spoken language on planet earth" और NASA के वैज्ञानिक ने संस्कृत को कम्पूटर के लिए सबसे अधिक उपयुक्त भाषा बताया है
http://www.vedicsciences.net/articles/sanskrit-nasa.html

दुर्भाग्य से काले अंग्रेजों के शासन और मैकाले की शिक्षा व्यवस्था से हमारी नयी पीढ़ी अपनी ही भाषा और अपनी संस्कृति को हीन भावना से देखती है | यह सब जान बूझ कर एक योजना के अंतर्गत किया गया है | Francois Gautier के इस अध्याय को पढें
http://www.nalanda.nitc.ac.in/resources/english/etext-project/history/gautier/chapter6.html
जिसमे उन्होंने कहा है कि

3) THE INDIAN ELITE

The harm that the British did by using secularism for their own selfish purposes is not over. For when they came, they set upon establishing an intermediary race of Indians, whom they could entrust with their work at the middle level echelons and who could one day be convenient tools to rule by proxy or semi-proxy. They thus allowed a small minority of upper class Indians to be educated in England, hoping that in time with a few generations to spare, these brown Britishers would not only completely adopt English views, but would be convenient and supple instruments to use. These people, whether maharajas, lawyers, or journalists, were made to feel ashamed of their ways, to look down upon their compatriots, and thus tried to become more British than the Britishers, be it in their dress, in their thinking... or in their Hinduism-bashing. And today the dream has come true: the greatest exponents of secularism, those who flaunt this immoral weapon at every instance, are those who are in control of India, the elite of this country: the politicians, the journalists, the top bureaucrats, in fact the whole Westernised cream of India. And what is even more paradoxical, is that most of them are Hindus. But do they realise that this particular brand of secularism is a colonial leftover? That it has been planted in their minds? That they are traitors to their brothers, to their religion, whose greatness, tolerance, non-violence, compassion, is unparalleled in the world? An incredible harm to India was done by these Brown Sahibs. It is they who entertained the whims of Sir Syed Ahmed Khan and later Jinnah, who very early advocated openly a separate nation for the Muslims of India, thereby setting the stage for the partition of India, all in the name of secularism of course. It is they who upon getting independence, have denied India its true identity and copied blindly from the West to frame its Constitution, unfit to India's own ways and needs. But again, this is another story.


राजेश त्रिपाठी




2010/8/16 रंजन राही <ranja...@gmail.com>

Prakriti (A call to return to the nature)

unread,
Aug 18, 2010, 3:26:57 AM8/18/10
to bharatswab...@googlegroups.com

बन्धु गोपाल जी,
साबित करना और होना दो अलग बातें हैं. तर्क और कुतर्क में थोडा ही अंतर होता है. तर्क करके गलत को भी सही और सही को भी गलत साबित किया जा सकता है. मुझे लगता है की आप बेकार में ही अंग्रेजी को सही साबित करने पर तुले हुए हैं. भाषा कोई भी अच्छी  या बुरी नहीं होती परन्तु मातृभाषा में जो आप व्यक्त कर सकते हैं और सोच सकते हैं, किसी दूसरी भाषा में नहीं. अगर आप अपनी बात कह रहें हैं तो आप शायद अंग्रेजी में अच्छी तरह अभिव्यक्ति और सृजन कर सकते है, एक आम और साधारण भारतीय नहीं.

आपकी मातृभाषा क्या है? अगर अंग्रेजी है तो कृपया मेरे प्रश्न  का उत्तर ना दें.

धन्यवाद.
राकेश चन्द्र

2010/8/17 Rajesh Tripathi <rajes...@gmail.com>



--

Gopal Krishna

unread,
Aug 18, 2010, 7:42:18 PM8/18/10
to bharatswab...@googlegroups.com
I am discontinuing this discussion as I have clearly different and somewhat respectful views on English than many other members ( my latest detailed reply on this discussion was sent to both http://groups.yahoo.com/group/yoga_for_enlightenment/ group and this group, but it did not get approved on this group. Being a free-thinking person, continuing the discussion by diluting the reasonings to get the reply approved is not something which I can do. ) 

Let us put an end to this discussion by agreeing to disagree :) on this issue. ॐ शांतिः|   

Thanks,
Gopal

2010/8/18 Prakriti (A call to return to the nature) <prakri...@gmail.com>

बन्धु गोपाल जी,
साबित करना और होना दो अलग बातें हैं. तर्क और कुतर्क में थोडा ही अंतर होता है. तर्क करके गलत को भी सही और सही को भी गलत साबित किया जा सकता है. मुझे लगता है की आप बेकार में ही अंग्रेजी को सही साबित करने पर तुले हुए हैं. भाषा कोई भी अच्छी  या बुरी नहीं होती परन्तु मातृभाषा में जो आप व्यक्त कर सकते हैं और सोच सकते हैं, किसी दूसरी भाषा में नहीं. अगर आप अपनी बात कह रहें हैं तो आप शायद अंग्रेजी में अच्छी तरह अभिव्यक्ति और सृजन कर सकते है, एक आम और साधारण भारतीय नहीं.

आपकी मातृभाषा क्या है? अगर अंग्रेजी है तो कृपया मेरे प्रश्न  का उत्तर ना दें.

धन्यवाद.
राकेश चन्द्र

2010/8/17 Rajesh Tripathi <rajes...@gmail.com>

भाइयों और बहनों
मैं ये तो नहीं जानता कि हिंदी कब तक अंतरराष्ट्रीय भाषा बनेगी लेकिन इतना अवश्य कह सकता हूँ कि  हिंदी, अंग्रेजी से किसी भी तरह कम नहीं बल्कि श्रेष्ठ है | अंग्रेजी में एक शब्द, eat के लिए हिंदी में "खाता " या "खाती " होना हिंदी की कमी नहीं है, यह अंग्रेजी की सीमितिता  है क्योंकि "eat"  से पता नहीं चलता कि ये किसके लिए है |

अंग्रेजी और भी कई मायने में सीमित है | जैसे कि अंग्रेजी में केवल uncle है और हिंदी में चाचा, ताऊ, मामा , फूफा , मौसा इत्यादी शब्द हैं|  अंग्रेजी में केवल "water" है और हिंदी में पानी, जल, नीर इत्यादी शब्द हैं | कहने का तात्पर्य है कि हिंदी , अंग्रेजी से कई गुना अधिक सम्रद्ध भाषा है |  और इसका कारण है कि अंग्रेजी में अपने मूल शब्द केवल १२ हज़ार हैं और बाकी शब्द अन्य भाषाओँ से लिए हुए हैं | हिंदी में लगभग 80 हज़ार शब्द है| 

शब्द भंडार के अतिरिक्त अंग्रेजी में त्रुटियाँ भी बहुत हैं विशेष कर उच्चारण से सम्बंधित | उदाहरण के लिए PUT पुट है तो BUT बट है इत्यादी | राजीव भाई ने हिंदी और अंग्रेजी से सम्बंधित एक व्याख्यान दिया है , आप सब अवश्य सुनें |
http://www.rajivdixit.com/?p=108

और संस्कृत का तो कहना ही क्या | मैंने दसवी कक्षा तक संस्कृत पढ़ी है और मुझे अभी तक आश्चर्य होता है कि संस्कृत कितनी वैज्ञानिक भाषा है | NASA ने भी माना है कि "Sanskrit is the only unambiguous spoken language on planet earth" और NASA के वैज्ञानिक ने संस्कृत को कम्पूटर के लिए सबसे अधिक उपयुक्त भाषा बताया है
http://www.vedicsciences.net/articles/sanskrit-nasa.html

दुर्भाग्य से काले अंग्रेजों के शासन और मैकाले की शिक्षा व्यवस्था से हमारी नयी पीढ़ी अपनी ही भाषा और अपनी संस्कृति को हीन भावना से देखती है | यह सब जान बूझ कर एक योजना के अंतर्गत किया गया है | Francois Gautier के इस अध्याय को पढें

himanshu sharma

unread,
Aug 19, 2010, 1:23:05 AM8/19/10
to bharatswab...@googlegroups.com
Gopal jee Parnam,
 
                                   Hindi antarrastiya  bhasha banay ya na banay hamay issay koi lalach nahi hey.Par hamay apni Hindi bhasha ka apnay desh mey saman karna hey aur khoi hui partishtha dilani hey.jha tak baat hey Hindi aur english key tulna key,wo toe ho he nahi sakti kyuki LION(Hindi) or RAT (English) ko Gopal jee aap tulna kaysay kar saktay hey.Hindi kay kai shabd hey jinka english ki dictionary mey usakay arth ka koi shabd hi nahi hey jaisay SANSKAR.Angrayjo ko SANSKAR kahtay kisay hey yeh hi nahi maaloom.Aur unki dictionary mey SANSKAR KI TULNA MEY KOI  WORLD NAHI HEY.Gopal jee agar ab bhi aap english key talbay chatna pasand kartay hey toe ENGLAND mey 6 mahinay jaa kar raha kar ayeya,phir baat karaygay.
 
                     JAI BHARAT,JAI HINDI
 
                    Himanshu,Gurgaon
--- On Thu, 19/8/10, Gopal Krishna <gopalkrish...@gmail.com> wrote:

swiss view

unread,
Aug 19, 2010, 1:43:35 PM8/19/10
to bharatswab...@googlegroups.com
hame kabhi kisi bhasha se koi nafrat nahi hai, lekin ye to bahot badi
moorkhta hogi ham apni bhasha ka apmaan karen or angreji ke age doom
hilayen, naa jane ek din me mai kitni baar apni deshi bhasha, vastuon
or sanskriti ka apmaan hote dekhta hun, dukh ki bat hai, ye sab deshi
log hi karten hai.
naa jane kyu hame videshi zeher itna meetha lagta hai, or apne desh ka
amrit kisi kaam ka nahi lagta!.

is desh ke kuch log angreji bolte hue na jane kitne mahan hindi bhashi
logon ko apne saamne tuch samjhte hain, lekin vo murkh angreji bolne
vale ye nahi jaante vo aisi bhasha bol ke itraha rahe hain jiska koi
na sir hai or na koi pair hai!.

...

meet j

विक्की हिन्दुस्तानी

unread,
Aug 20, 2010, 12:40:53 AM8/20/10
to bharatswab...@googlegroups.com
ॐ,
अव्वल तो मुझे लगता है हिंदी में कोई कमी नहीं है अंग्रेजी की तुलना में ! अगर कोई कमी दिखाई दे भी रही है तो वो इसकी उपेछा के कारण है ! किसी भी भाषा का सतत विकास उसके प्रयोग पर निर्भर करता है ! आज हम विज्ञान एवं तकनिकी से सम्बंधित सारे काम अंग्रेजी में कर रहे हैं तो फिर हम हिंदी को अविकसित होने का दोष कैसे दे सकते हैं ! आप हिंदी को मौका देकर तो देखिये !
दूसरी बात भाई गोपाल की बातों से लगता है की वे हिंदी और अंग्रेजी में निरपेछ हैं! जो भी उन्हें ज्यादा आसान एवं उन्नत लगती है वे उसे अपनाना चाहते हैं ! परन्तु ये कैसे हो सकता है ?
हिंदी हमारी अपनी भाषा है ! हम उसे छोड़ नहीं सकते ! ये हमारी पहचान एवं हमारे वजूद का हिस्सा है ! हमारे राष्ट्रवादी चरित्र का ये सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है !
जरा सोचिये अगर दुनिया में इसी ज्यादा आसान वाले सिधांत का पालन किया गया होता तो दुनिया में आज इतनी भाषाएँ एवं बोलियाँ ना होती ! केवल एक ही आसान भाषा का सब लोग प्रयोग करते !
इस विषय में हम जापानियों एवं चीनियों से काफी कुछ सिख सकते हैं ! उनकी भाषा दुनिया की सबसे कठिन भाषाओँ में से है परन्तु उन्होंने आसान भाषा की और जाने की बजे अपनी भाषा को उन्नत बनाया एवं आज ये उनके राष्ट्रीयता की सबसे बड़ी पहचानों में एक है ! वे अपनी भाषा के साथ विज्ञान एवं तकनीक में भी किसी से पीछे नहीं हैं !
हिंदी को पहले हमें अपने जीवन के हर छेत्र में स्वीकार करना होगा फिर इसमें सतत विकास की और काम करना होगा !
अंत में इस विषय में बाबा रामदेव के विचार मै आपके साथ बाँटना चाहूँगा :
" विदेशी भाषा का ज्ञान रखना उत्तम बात है परन्तु इसे अपनी राष्ट्रभाषा के रूप में इस्तेमाल करना घोर शर्म एवं लज्जा की बात है ! दुनिया का कोई भी सभ्य देश अपने नागरिकों को विदेशी भाषा में शिक्षा नहीं देता ! "

2010/8/19 Gopal Krishna <gopalkrish...@gmail.com>



--

विक्की हिन्दुस्तानी

unread,
Aug 20, 2010, 1:04:05 AM8/20/10
to bharatswab...@googlegroups.com
एक और बात - जहाँ तक अंग्रेजी के international language की बात है तो एक चीज़ मै आपको जरूर बताना चाहूँगा :
 जापानियों का व्यापारिक या राजनितिक प्रतिनिधिमंडल जब भी किसी दुसरे देश में जाते हैं तो उनके साथ एक दुभासिया होता है ! official meetings में वो दुभाषिये की सहायता से अंग्रेजी में बात करते हैं एवं इससे उनके व्यापार इत्यादि पे कोई प्रभाव नहीं पड़ता !
कहने का मतलब इस दुनिया में जीने, विकास करने के लिए अंग्रेजी अनिवार्य नहीं है ! हमने भारत में ऐसा माहौल बना दिया है ! जिसे अब बदलना है !


2010/8/20 विक्की हिन्दुस्तानी <hindust...@gmail.com>

Sankh Das

unread,
Aug 20, 2010, 2:29:06 AM8/20/10
to bharatswab...@googlegroups.com
It is rightly said we should give honour to our Rashtra Bhasha. But it is to be remembered that we have to fight the battle in future with westernized intellectual so called secular class. So, to reach them, convince them we should strengthen english. We should learn Hindi, Sanskrit as well as english also. The door of mind & intellect should be kept open but with a strong hold on our culture, tradition, language. No compromise. 

I would love to write in Hindi, but as i have studied in Bengali & english so i am not very much comfortable in Hindi. For me it will take more time to type and rearrange sentences. 

Another important issued to think, that Dakshin Bharat are very much against Hindi. Just pressurizing them to adopt Hindi will not do any good except creating enmity. So, we have to be little liberal and honour respective mother tongues of different states. 

B P DOBHAL

unread,
Aug 20, 2010, 8:51:46 AM8/20/10
to bharatswab...@googlegroups.com
 धन्यबाद नवनीत जी मै ने काफी कोसिस की लेकिन लोड नहीं कर पाया आप अपना फ़ोन नम्बर देने की किरपा करे 
जय भारत --बी पी डोभाल 
2010/8/12 Navneet Kumar Verma <nnk...@gmail.com>
हम हिन्दी भाषियों को केवल भाषण ही नहीं लेखन टंकण आदि सभी काम हिन्दी में करने चाहिए, जिससे 2050 तो काफी दूर है 2025 तक ही उपर्युक्त लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। भा.स्वा. के जो सदस्य हिन्दी में टंकण कार्य कर सकने में अनजान हैं उन्हें मैं बताना चाहता हूँ कि आप 

http://emadad.hindyugm.com/2009/12/google-ime-easy-hindi-typing.html 

दिए गए लिेक का प्रयोग करके अंग्रेजी अक्षरों से हिन्दी में टंकण कार्य कर सकते हैं। 
जय भारत

११ अगस्त २०१० ९:१८ अपराह्न को, Ranjan Rahy <ranja...@gmail.com> ने लिखा:
हिन्दी  2050 तक अंतर्राष्ट्रीय भाषा होगी। एक अनुमान के अनुसार 2050 तक हिन्दी बोलने वालों की संख्या 2 बिलियन पार कर जायेगी । इसके पीछे कई मौलिक कारण हैं । मसलन भारत की जनसंख्या 1.6 बिलियन के पार होगी । इनमे से 95 फीसदी जनसंख्या हिन्दी बोलने वालों की होगी । 50 फीसदी की मौलिक भाषा होगी तथा 45 फीसदी की द्वितीय भाषा होगी । इसी तरह पाकिस्तान तथा बांग्लादेश की कुल जनसंख्या 600 मिलीयन से ज्यादा होगी । इनमे से 5 फीसदी की मौलिक तथा 75 फीसदी की द्वितीय भाषा होगी । इस तरह भारतीय उपमहाद्वीप मे हिंदी - उर्दू  बोलने वालों की संख्या 1.9 बिलीयन के आसपास होगी । इसके अलावा फिजी, नेपाल, श्रीलंका, सऊदी अरब, मॉरिशस, सूरीनाम आदि देशों मे अच्छी संख्या मे हिंदी बोलने वाले होंगे ।
रंजन राही
09350100200
 
 
 
 

--
Manage emails receipt at http://groups.google.com/group/bharatswabhimantrust/subscribe
To post ,send email to bharatswab...@googlegroups.com
Visit http://www.rajivdixit.com for Rajiv Dixit audio and videos lectures.



--
नवनीत कुमारः
प्रशिक्षित-स्नातक-शिक्षकः
केन्द्रीय विद्यालय संगठने
बरेली नगरे

--

Navneet Kumar Verma

unread,
Aug 21, 2010, 1:09:47 AM8/21/10
to bharatswab...@googlegroups.com
डोभाल जी
जिज्ञासा प्रकट करने के लिए धन्यवाद मेरा नं है 9458606465
यदि XP प्रयोग कर रहे हैं तो उसकी सीडी निकाल के रखें

>>> http://freeVivah.com <http://freevivah.com/>


>>>
>>>
>>> --
>>> Manage emails receipt at
>>> http://groups.google.com/group/bharatswabhimantrust/subscribe
>>> To post ,send email to bharatswab...@googlegroups.com
>>> Visit http://www.rajivdixit.com for Rajiv Dixit audio and videos
>>> lectures.
>>>
>>
>>
>>
>> --
>> नवनीत कुमारः
>> प्रशिक्षित-स्नातक-शिक्षकः
>> केन्द्रीय विद्यालय संगठने
>> बरेली नगरे
>>
>> --
>> Manage emails receipt at
>> http://groups.google.com/group/bharatswabhimantrust/subscribe
>> To post ,send email to bharatswab...@googlegroups.com
>> Visit http://www.rajivdixit.com for Rajiv Dixit audio and videos lectures.
>>
>
> --
> Manage emails receipt at
> http://groups.google.com/group/bharatswabhimantrust/subscribe
> To post ,send email to bharatswab...@googlegroups.com
> Visit http://www.rajivdixit.com for Rajiv Dixit audio and videos lectures.
>

--
Sent from my mobile device

*नवनीत कुमार


प्रशिक्षित-स्नातक-शिक्षक

केन्द्रीय विद्यालय बरेली*

रंजन राही

unread,
Aug 21, 2010, 5:00:11 AM8/21/10
to bharatswab...@googlegroups.com
हम माननीय प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करते हैं कि -
  • हम जनता का धन किसी विदेशी भाषा के विकास मे खर्च नही किया जाय । एक अनुमान के अनुसार लगभग ५० हजार करोड़ रुपया सिर्फ अंग्रेजी के विकास पर खर्च किया जाता है । जो कि निहायत ही गलत है ।
  • सरकारी विज्ञापन सिर्फ भारतिय भाषाओं के समाचार पत्र, पत्रिकाओं या टेलीविजन माध्यमो से प्रकासित या प्रसारित होना चाहिए ।
  • शिक्षा का माध्यम सिर्फ भारतीय भाषा होना चाहिए । इसमे उच्च शिक्षा भी शामिल है ।
  • बाजार मे बिकने वाले सभी उत्पादों पर लिखी गयी सारी सूचनायें सिर्फ भारतिय भाषाओं मे होनी चाहिए । उत्पादों के साथ मिलने वाली सूचना पुस्तिका भी सिर्फ भारतिय भाषाओं मे होनी चाहिए । इसमे किसी भी तरह का छूट नही मिलनी चाहिए । चाहे शैंपू हो, साबुन हो या दवा हो, मोटरसाइकिल हो या फिर कार हीं क्यों न हो , यह नियम सबके लिये अनिवार्य हो ।
  • संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा सिर्फ भारतिय भाषाओं मे होनी चाहिए ।
  • किसी भी तरह के नौकरी के लिये अंग्रेजी अनिवार्य नही होनी चाहिए । कुछ जाब इसके लिए अपवाद हो सकते हैं, मसलन साफ्टवेयर , इक्सपोर्ट , इंपोर्ट जाब इत्यादि ।
 
रंजन


 
२१ अगस्त २०१० १०:३९ पूर्वाह्न को, Navneet Kumar Verma <nnk...@gmail.com> ने लिखा:

नविन सोलंकी

unread,
Aug 21, 2010, 9:03:30 AM8/21/10
to bharatswab...@googlegroups.com


2010/8/14 Prakriti (A call to return to the nature) <prakri...@gmail.com>
बन्धु गोपाल जी,

चाहे जो भी हो, हिंदी हमारी अपनी भाषा है और हम चाहे जिस किसी भी भाषा का गुणगान कर लें, हमारी मौलिक सोच, तार्किक क्षमता, बुद्धिमानी इत्यादि हिंदी से अधिक किसी और भाषा में नहीं आ सकती. हम अंग्रेजी और अंग्रेजों से इतने ज्यादा प्रभावित है की हमें हमारा स्वाभिमान भी हीन भावना नजर आने लगता हैं. देखा जाये तो स्वाभिमान, हीन भावना और घमंड तीनो के बीच बहुत ही पतली रेखा है और उन तीनों को एक दूसरे की जगह हम अपनी अपनी सोच और नजरिये के कारण गड्ड मड्ड कर कुछ और मान बैठते हैं. हमें गुलामी और गुलामी की निशानियों को छोड़ना होगा और स्वतंत्र विचारधारा को अपनाना होगा तभी इस देश का भला होगा.

स्वतंत्रता के ६३ वर्ष बाद भी हम मानसिक गुलाम हैं और इसका कारण मैकॉले की शिक्षा पद्धति है जिसका उद्देश्य ही हमें बौद्धिक स्तर पर दिवालिया करना था. वह अपने लक्ष्य में सफल रहा है. आप जैसे बुद्धिजीवी भी उसके जाल में फंसे हैं और उससे बाहर निकलने में असफल हैं या फंसे रहने  को  विवश  हैं, यह हमारा दुर्भाग्य है.

आपने गौतम बुद्ध का उदाहरण दिया है. उन्होंने पाली भाषा होते हुए भी चीन और जापान में (बिना अंग्रेजी) धर्म और संस्कृति का प्रचार किया था.

धन्यवाद्,
राकेश



2010/8/14 शशांक उपाध्याय <sanaata...@gmail.com>
गोपाल जी
आपको  शायद बुद्धिजीवी बनने के चक्कर में सात्विकता के भ्रमात्मक बुखार ने घेर रखा है. परमात्मा आपको शीघ्र ठीक करे.
जो गौतम बुद्ध के पाली में देशना देने वाली बात है सो शायद बात इतनी गूढ़ हो गयी कि तभी भारत में किसी के समझ नहीं आई और सारे शिष्यों को उत्तर दिशा में चीन जाना पडा.
खैर अधिक विस्तार में जाने कि बजाय आपको इतना ही कहूँगा कि आपको तो भारतीय भाषाओँ को नीचा दिखाने में कोई शर्म नहीं आएगी लेकिन मुझे आ रही है ? क्यों ?
क्योंकि अभी तक आप जैसे लोग है भारत में जो झूठे आध्यात्मिकता के चोले को अपने शब्दों में ओढ़कर केवल बौद्धिक विलास में ही लिप्त रहकर भ्रमात्मक सात्विकता के दिवास्वप्न में जी रहे हैं और अपने साथ दूसरे लोगों के भावो को छल रहे हैं.
बड़ी बड़ी बातें और दूसरों के विकास और सुधार की योजनायें बना लेने से कोई आध्यात्मिक नहीं बनता.
अगर सच्ची आध्यात्मिकता रत्ती भर भी है तो स्वामी विवेकानंद और बुद्ध का उदाहरण देने से पहले जाओ और पढो और अपना उथला ज्ञान सुधारों कि उन्होंने किसी अवैज्ञानिक , अप्राकृतिक और विदेशी भाषा और स्थान का चुनाव क्यों किया और उससे पहले उन्होंने अपने देश भाषा के लिया कितना काम किया?
आप की बुद्धि को परमात्मा अपना आश्रय दे इसी कामना के साथ
शशांक
 
 
 

--
Manage emails receipt at http://groups.google.com/group/bharatswabhimantrust/subscribe
To post ,send email to bharatswab...@googlegroups.com
Visit http://www.rajivdixit.com for Rajiv Dixit audio and videos lectures.
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages