फायरफोक्स 3, क्यों नहीं है हिन्दी

2 views
Skip to first unread message

sanjay | जोग लिखी

unread,
Jun 17, 2008, 1:01:14 AM6/17/08
to Chithakar
आज कार्यालय आकर पहला काम फायरफोक्स को उतारने का किया है. सूची में
हिन्दी भाषा का नामोनिशान नहीं है. गुजराती है.
कुछ लोग हिन्दीकरण कर रहे है, फिर यह काम होता क्यों नहीं? अभी भी एक
प्लगइन की सहायता से हिन्दी में किया हुआ है, फिर भाषा फाइल बनाने से
क्यों चुक रहे है, समझ नहीं पा रहा.

Vipul Jain

unread,
Jun 17, 2008, 1:08:37 AM6/17/08
to Chit...@googlegroups.com
संजय जी,

फायरफॉक्स 2.0.014 तक के संस्करण को हिन्दी में करने का जुगाड़

https://addons.mozilla.org/en-US/firefox/downloads/file/21129/hindi__in__language_pack-1.0.0-fx.xpi

इस पते को फायरफॉक्स में खोलें (ऐडरस बार में चिपका) बस।

विपुल

Ravishankar Shrivastava

unread,
Jun 17, 2008, 3:15:55 AM6/17/08
to Chit...@googlegroups.com
ये सही है कि फ़ॉयरफ़ॉक्स हिन्दी के लिए कई स्तर पर प्रयास चल रहे हैं. परंतु फ़ॉयरफ़ॉक्स की
टोली अपने मुख्य वितरण के लिए ठोंक बजा कर अनुवादों को स्वीकारती है. जहाँ तक मेरी
जानकारी है, हिन्दी के लिए जो ठोकने बजाने वाली टोली है, उससे अनुवादकों की पटरी नहीं
बैठ पा रही है - जाहिर है, अनुवादों को लेकर. :(


रवि

sanjay | जोग लिखी

unread,
Jun 17, 2008, 3:28:24 AM6/17/08
to Chithakar
रविजी,

मेरा इरादा भी किसी के प्रयासों पर ऊँगली उठाना नहीं था. जो भी बन्धू काम
कर रहे है उन्हे साधूवाद. मगर जब कई स्तरों पर काम हो रहा है फिर भी
हिन्दी का सूची में न होना, दुखी करता है. जब लोग काम कर रहे है खामखा
टाँग घूसड़ना भी गलत है. हम भी अपने क्षेत्र में जहाँ थोड़ी बहुत
विशेषज्ञता प्राप्त है काम कर रहे है, ब्लॉग पर आवाजाही कम कर दी है.
कुछ होना चाहिए, एक ही काम कई दल अलग अलग कर समय और उर्जा बरबाद करने से
अच्छा है, एक ही जगह प्रयास हो.
"हिन्दी के लिए जो ठोकने बजाने वाली टोली है, उससे अनुवादकों की पटरी
नहीं बैठ पा रही है" तो ज्ञानीजन मध्यस्त बने.
बहरहाल नये संस्करण के लालच में मैने तो अपना हिन्दी ब्राउजर खो दिया
है. :(

zakirlko

unread,
Jun 18, 2008, 12:46:58 AM6/18/08
to Chithakar
Vipul ji,
Aapka link kaam nahin kar raha hai.

Zakir Ali Rajneesh

अविनाश वाचस्पति

unread,
Jun 18, 2008, 7:04:53 AM6/18/08
to Chit...@googlegroups.com
मैंने कदम बढ़ाए थे परंतु वहां पर हिन्‍दी न पाकर वापिस खींच लिए।
 
अविनाश वाचस्‍पति

 
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages